
कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka) में कांग्रेस ने बीजेपी (BJP) को हराकर प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है। कांग्रेस ने 224 सीटों में 136 सीटों पर जीत हासिल की। वहीं बीजेपी 65 सीटों पर सिमट कर रह गई। कर्नाटक (Karnataka) में हुए मतदान का प्रतिशत देखा जाए, तो कांग्रेस को लगभग 43% तो बीजेपी को 36% वोट प्राप्त हुए। इसी बीच जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया और नारेबाजी की। इस दौरान बेलगावी जिले में मतगणना केंद्र के बाहर कुछ लोगों ने विवादित नारे लगाए। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Karnataka: अज्ञात लोगों ने लगाए विवादित नारे
वीडियो (Karnataka) बेलगावी जिले के तिलकवाड़ी थाने का बताया जा रहा है। यहां मतगणना केंद्र के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। उनके साथ कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि जब कांग्रेस की जीत शुरू हुई तो समर्थकों ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर थाने के बाहर धरना दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
1 thought on “Karnataka: कांग्रेस की जीत के जश्न में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, पुलिस ने दर्ज किया FIR”