
Parliament Special Session: संसद का विशेष सत्र सोमवार (18 सितंबर 2023) से शुरू हो गया। यह सत्र 22 सितंबर तक चलेगा। सत्र की शुरुआत से पूर्व पीएम मोदी ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने यह कहकर बड़े संकेत दिए कि इस सत्र में ऐतिहासिक निर्णय होंगे।
संसद के विशेष सत्र पर प्रधानमंत्री ने कहा कि संसद का यह सत्र छोटा है, लेकिन समय के हिसाब से बहुत बड़ा है, ऐतिहासिक निर्णय का सत्र है। इस सत्र की विशेषता है कि अब तक की 75 वर्षों की यात्रा एक नए मुकाम से आरंभ हो रही है।
प्रधानमंत्री ने इस दौरान चंद्रयान-3 की सफलता पर भी बात की। पीएम ने कहा कि जब ऐसे मिशन सफल होते हैं, तो उसे अनेकों संभावनाएं खुलती हैं। प्रधानमंत्री के साथ इस दौरान पीएमओ में मंत्री जितेंद्र सिंह और संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी भी थे।
प्रधानमंत्री ने G-20 की सफलता को भी अभूतपूर्व बताया। उन्होंने इसके आयोजन को संघीय ढांचे का उत्तम उदाहरण और विविधता के जश्न के तौर पर बताया। उन्होंने G-20 में सर्वसम्मति से घोषणा पत्र तैयार होने को भारत के उज्जवल भविष्य का संकेत बताया।
#WATCH | Before the commencement of the Special Session of Parliament PM Narendra Modi says, "Success of Moon Mission — Chandrayaan-3 has hoisted our Tiranga, Shiv Shakti Point has become a new centre of inspiration, Tiranga Point is filling us with pride. Across the world,… pic.twitter.com/sUTPpqCaXu
— ANI (@ANI) September 18, 2023
प्रधानमंत्री ने देश को 2047 तक विकसित बनाने का संकल्प (Parliament Special Session) भी दोहराया। उन्होंने कहा, “सभी सांसदों को अधिकाधिक समय मिले, उमंग और उत्साह के वातावरण में मिले। रोने-धोने के लिए बहुत समय होता है, करते रहिए। जीवन में कुछ पल ऐसे होते हैं जो उमंग और विश्वास भर देते हैं। मैं आशा करता हूँ कि पुरानी बुराइयों को छोड़ कर और उत्तम से उत्तम अच्छाइयों को साथ लेकर नए संसद भवन में प्रवेश करेंगे।”
Parliament Special Session: गणेश चतुर्थी पर शुरू होगा नए संसद में कामकाज
प्रधानमंत्री ने गणेश चतुर्थी का संदर्भ देते हुए बताया कि गणेश जी विघ्नहर्ता माने जाते हैं इसलिए भारत की विकास यात्रा में कोई विघ्न नहीं रहेगा। गणेश चतुर्थी के दिन यह प्रस्थान नव भारत के सभी सपनों को चरितार्थ करने वाला बनेगा। उल्लेखनीय है कि नए संसद भवन (Parliament Special Session) में कामकाज गणेश चतुर्थी पर 19 सितंबर से शुरू होगा।
To get more updates join our Whatsapp Group