
PM Modi Insult: कांग्रेसी नेताओं द्वारा किसी नेता का अपमान हो जाए, तो उसके लिए ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। ये इनकी आदत में शुमार हो चुका है। इस बार हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने पीएम मोदी व हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने इसके बाद माफ़ी मांगने से भी इंकार कर दिया है। इस पर भाजपा ने कहा है कि उदयभान राहुल गांधी के इशारों पर ऐसी बातें करते रहते हैं।
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान का यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विडियो एक कार्यक्रम का है, जब कार्यक्रम के दौरान ही उदयभान से महिल आरक्षण को लेकर सवाल किया गया। जिसके बाद उन्होंने पीएम और सीएम के लिए अभद्र भाषा (PM Modi Insult) का इस्तेमाल किया। उदयभान ने कहा, “ऊपर रं@वा राज कर रहा है, नीचे पं@वा राज कर रहा है। उसने जीते जी अपनी पत्नी को मार दिया। नीचे वाले को पता ही नहीं कि क्या होता है घर-परिवार चलाना।”
PM Modi Insult: विरोध होने पर माफ़ी मांगने से भी किया इंकार
इस बयान पर उदयभान ने थेथरई दिखाते हुए माफ़ी मांगने से भी इंकार कर दिया। साथ ही अपना बयान (PM Modi Insult) दोहराते हुए कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा था। उदयभान ने कहा, “मैंने ये कहा था जो इतने सालों से अपनी पत्नी को छोड़े हुए हैं। एक रं@वा की तरह रह रहे हैं। मुख्यमंत्री ने शादी तो की ही नहीं। ऊपर रं@वा राज कर रहा है। नीचे पं@वा राज कर रहा है। इसमें क्या गाली है? क्या इसमें गलत बयानी है? जो सच्चाई थी, मैंने वह कह दिया तो तिल का ताड़ राई का पहाड़ बना दिया।”

उदयभान ने आगे कहा है, “यदि मैंने कोई गलत बयान (PM Modi Insult) दिया होता तो मैं माफी माँग लेता। लेकिन, इसमें मैं किस बात के लिए माफी माँगूँ? मैं मान रहा हूँ कि मैंने यह बयान दिया है। मैंने सच ही कहा है। मैं पहले भी 20-30 रैलियों में यह कह चुका हूँ। अगर भाजपा को लगता है कि मैंने गलत बयान (PM Modi Insult) दिया है तो मेरे खिलाफ FIR करे, कोर्ट में जाएँ।”
हरियाणा कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष उदयभान के इस बयान पर हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है, “परिवारवाद में डूबी कॉन्ग्रेस पार्टी और परिवारवाद की मानसिकता के गुलाम लोग यह कभी नहीं समझ पाएँगे कि देश के 140 करोड़ लोगों को पीएम मोदी और हरियाणा के पौने तीन करोड़ लोगों को मैं अपना परिवार मानता हूँ। कॉन्ग्रेस को मैं नहीं हमारे परिवार के लोग जवाब देंगे।”
BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट शेयर कर कॉन्ग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा, ” कॉन्ग्रेस भाषा को लेकर हाय-तौबा मचा रही थी। अब हरियाणा कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष ने पीएम और सीएम के लिए बेहद गंदी भाषा का इस्तेमाल (PM Modi Insult) किया है। क्या कॉन्ग्रेस उन्हें बरख़ास्त करेगी? क्या यही मोहब्बत की दुकान है? नहीं, यह कॉन्ग्रेस के गाली-गलौच का सामान है।”
Congress was making a hue & cry about language
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) September 23, 2023
Here is the Congress President in Haryana – he has used the most inexcusable, horrible language for PM & CM.
Will the Congress sack him?
Is this Muhabbat Ki Dukan?
No this is Congress ke gaali galauj ka saaman
From abusing… pic.twitter.com/dC8L5ZpXla
उन्होंने आगे लिखा, “मोदी समाज को गाली देने (PM Modi Insult) से लेकर, नीच, गंगू तेली, पीएम के माता-पिता को गाली देने तक, रावण, भस्मासुर, मोदी तेरी कब्र खुदेगी तक राहुल गाँधी ने इस तरह की भाषा और व्यवहार को बढ़ावा दिया है। राहुल गाँधी, खड़गे और सोनिया ने खुद भी बेहद खराब गालियों का इस्तेमाल किया है। यहाँ तक कि कॉन्ग्रेस ने तो जनता को भी राक्षस कहा है। यही कांग्रेस का चरित्र है।”
पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर उनकी सुरक्षा में चूक हो गई। पीएम का काफिला रुद्राक्ष सेंटर के पास से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो रहा था। इसी दौरान एक युवक काफिले के सामने कूद गया। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि जब युवक काफिले के सामने आया, तब पीएम की कार महज 10 फीट की दूरी पर थी। SPG ने युवक को पकड़ लिया है। अब उससे पूछताछ की जा रही है।