
Prayagraj Rape Case: प्रयागराज की रहने वाली बीएड की छात्रा को नशीला पदार्थ खिलाकर वाराणसी में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। वाराणसी के एक होटल में छात्रा से आरोपियों ने दुष्कर्म किया और उसके बाद फरार हो गए। पुलिस सभी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है।
प्रयागराज के अल्लापुर की रहने वाली छात्रा को पिस्टल की नोंक पर वाराणसी ले जाया गया। जहां एक होटल में उससे दुष्कर्म (Prayagraj Rape Case) किया गया। दुष्कर्म करने वाले युवक ने अपने यूट्यूबर दोस्त समेत चार लोगों की मदद से इस जघन्य घटना को अंजाम दिया। इस प्रकरण में एक युवती भी शामिल है। पुलिस नामजद रिपोर्ट दर्ज कर पाँचों की तलाश में जुटी हुई है।
पीड़िता छात्रा अल्लापुर में रहकर पढ़ाई करती है। उसके साथ कौशांबी में रहने वाली 21 वर्षीय युवती भी रहती है। पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि यूट्यूबर सुमित, प्रियांशु, नितीश, सम्राट व निक्की से उन दोनों की दोस्ती है। 18 सितम्बर को सभी आरोपी उसे और उसकी रूम पार्टनर को एसयूवी से पहले संगम और फिर खाना खाने ले गए। रास्ते में सभी ने कोल्ड ड्रिंक और बियर पिया।
बताया कि कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाया गया था, जिससे वह उसे पीते ही बेहोश हो गई। आरोप है कि इसके बाद सुमित और नितीश रूम पार्टनर से अश्लील हरकत करने लगे। उसने विरोध किया, तो दोनों ने उसे थप्पड़ मारा, जिससे वह बेसुध हो गई।

Prayagraj Rape Case: असलहे के दम पर धमकी देकर कराया चुप
बीच-बीच में होश आने पर वह चीखने की कोशिश करती तो उसे अंदर खींच लेते और इसी दौरान सुमित ने पिस्टल दिखाकर गोली मारने की धमकी देकर चुप (Prayagraj Rape Case) करा दिया। इसके बाद नींद खुलने पर उसने खुद को वाराणसी के एक होटल में पाया। आरोप है कि वहां प्रियांशु ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद होटल से चलने को कहा। विरोध पर जबरन अपने साथ वापस लाए।
केवल इतना ही नहीं, पुलिस से शिकायत करने की बात कहने पर सुमित ने धमकाया। डीसीपी दीपक भूकर ने बताया कि तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल कराने के साथ ही एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।
यूट्यूब चैनल चलाता है एक आरोपी
सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों में से एक यूट्यूब चैनल चलाता है। यूट्यूब पर उसने अपने ढेरों वीडियो भी बना रखे हैं। अन्य आरोपी भी उसके साथ यूट्यूब वीडियो बनाते हैं। उधर, पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया कि घटना (Prayagraj Rape Case) वाले दिन आरोपी उसे व उसकी रूम पार्टनर को अल्लापुर स्थित उसके कमरे के बाहर से एसयूवी में बिठाकर ले गए थे।