
Shri Krishna Janmbhoomi: अयोध्या और काशी के बाद मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में शाही ईदगाह मस्जिद के ASI सर्वे की मांग उठने लगी है। जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट आज फैसला सुना सकता है। गौरतलब है कि 16 नवंबर को हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में शाही ईदगाह मस्जिद के सर्वे के लिए एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त करने की मांग की गई है।
इस मामले में याचिकाकर्ता के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर के ज्ञानवापी परिसर की तर्ज पर मथुरा में भी श्री कृष्ण जन्म स्थान (Shri Krishna Janmbhoomi) पर बनी शाही ईदगाह का वैज्ञानिक और आधुनिक तरीके से ASI सर्वे कराया जाए। वहीं दूसरी ओर मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने इसका विरोध किया है।

Shri Krishna Janmbhoomi: 16 नवम्बर को कोर्ट ने फैसला रखा था सुरक्षित
बता दें कि 16 नवंबर को हाईकोर्ट के जस्टिस मयंक कुमार जैन की बेंच ने सभी पक्षों को विस्तार से सुनने के बाद अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। इस बारे में मथुरा की कई अदालतों में कई मुकदमे अलग-अलग स्तरों पर लंबित हैं। भगवान श्री कृष्ण विराजमान और भगवान बालकृष्ण विराजमान गर्भ गृह के ओर से अर्जी लगाई गई है। मथुरा के जिला जज की चिट्ठी से मिली जानकारी के आधार पर ही सभी मुकदमों की सुनवाई एक साथ करने पर हाईकोर्ट ने सहमति जताई थी। जिसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दखलअंदाजी करने से मना कर दिया।
लगातार अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, यहां क्लिक करें
2 thoughts on “Shri Krishna Janmbhoomi परिसर में शाही ईदगाह मस्जिद का सर्वे होगा या नहीं? हाईकोर्ट में आज होगा फैसला”