ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पाकिस्तान की ओर से बौखलाहट भरी हरकतें लगातार देखने को मिल रही हैं। गुरुवार रात पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर और पंजाब के विभिन्न सैन्य और नागरिक ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने का दुस्साहस किया, जिसे भारतीय सेना ने समय रहते विफल कर दिया। भारतीय सुरक्षा बलों ने रूस निर्मित अत्याधुनिक S-400 एयर डिफेंस प्रणाली की मदद से पाकिस्तान की ओर से दागे गए सभी मिसाइलों और ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर दिया। इस हमले के जवाब में भारत ने लाहौर में स्थित पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को टारगेट कर ध्वस्त कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने जम्मू क्षेत्र के सांबा, आरएसपुरा, अरनिया और सतवारी सेक्टरों में आठ मिसाइलें दागीं, साथ ही कुपवाड़ा, बारामुल्ला और पंजाब के पठानकोट को भी निशाना बनाने की कोशिश की। इन सभी प्रयासों को भारतीय रक्षा प्रणाली ने तुरंत जवाब देते हुए नाकाम कर दिया।
सुरक्षा कारणों से जम्मू से लेकर पंजाब के अमृतसर और पठानकोट तक के इलाकों में बिजली आपूर्ति रोक दी गई, जिससे रणनीतिक रूप से ब्लैकआउट की स्थिति उत्पन्न की गई। खासकर जम्मू संभाग के कई हिस्सों में लगातार सायरन बजते रहे और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर रहीं।
इसी बीच, राजस्थान के जैसलमेर में भी एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया। स्थानीय नागरिकों ने रात के समय आसमान में तेज रोशनी और विस्फोट की आवाज देखी-सुनी। यह ड्रोन भारत के पश्चिमी क्षेत्र में गश्त कर रहा था, जिसे भारतीय रडार ने समय रहते ट्रैक कर नष्ट कर दिया।
पाकिस्तान की ओर से आर्टिलरी से फायरिंग
पाकिस्तान की उकसावे वाली कार्रवाई केवल ड्रोन और मिसाइल हमलों तक सीमित नहीं रही। जम्मू-कश्मीर के नियंत्रण रेखा से सटे कुपवाड़ा और बारामुल्ला जिलों में भारी गोलाबारी की गई। पाकिस्तानी सेना ने आर्टिलरी से मोर्टार और भारी गोलीबारी शुरू की, जिसका जवाब भारतीय सेना ने सटीकता और ताकत से दिया। इस पूरे घटनाक्रम के बीच सीमावर्ती गांवों में दहशत का माहौल रहा, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने स्थिति को नियंत्रण में बनाए रखा।
लगातार दुस्साहस में जुटा पाकिस्तान
यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान ने भारत के अंदर घुसपैठ या हमले की कोशिश की हो। इससे एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने भारत के करीब 15 प्रमुख शहरों—जैसे श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, चंडीगढ़, लुधियाना, भुज और फलोदी—में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने का प्रयास किया था। इस पूरे हमले को भारत के एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया था।
जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने ड्रोन के जरिए पाकिस्तान के लाहौर में स्थित एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया। यह ऑपरेशन तकनीकी रूप से अत्याधुनिक और रणनीतिक रूप से सटीक रहा। इस कार्रवाई की पुष्टि भारत के विदेश मंत्रालय ने प्रेस वार्ता के दौरान की।
भारत का स्पष्ट संदेश: हम हर हमले का देंगे जवाब
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया कि भारत किसी युद्ध की पहल नहीं करना चाहता, लेकिन यदि कोई देश भारत की संप्रभुता पर हमला करता है, तो उसे करारा जवाब मिलेगा। उन्होंने पाकिस्तान सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वहां के मंत्रियों के आतंकवादी संगठनों से सीधे संबंध हैं और भारत इसकी अनदेखी नहीं करेगा।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की घबराहट साफ दिख रही है। भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियां हर मोर्चे पर सतर्क और सक्रिय हैं। पाकिस्तान की ओर से की जा रही हर नापाक कोशिश का न सिर्फ करारा जवाब दिया जा रहा है, बल्कि उसकी सैन्य क्षमता को रणनीतिक रूप से कमजोर किया जा रहा है। S-400 सिस्टम ने भारत की वायु सुरक्षा को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया है और यह साबित कर दिया है कि भारतीय सीमाएं अब पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित हैं।