
Swami Prasad Maurya: समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या अक्सर हिन्दू धर्म के खिलाफ अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं। मौर्य हिंदू धर्म को लेकर हमेशा विवादित बयान देते रहते हैं। इन्हीं बयानों से नाराज होकर पिछले दिनों सपा एक एक कार्यक्रम में उनपर एक युवक ने जूता भी फेंक दिया था। अब स्वामी प्रसाद मौर्य का एक और बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रहे हैं कि हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं है, यह सिर्फ एक धोखा है।
उन्होंने (Swami Prasad Maurya) कहा कि ब्राह्मणवाद की जड़ें काफी गहरी हैं और ब्राह्मणों को ही हिंदू धर्म कहा जा रहा है। हिंदू धर्म दरअसल, पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों को मकड़जाल में फंसाने की एक साजिश है। हिंदू अगर एक धर्म होता, तो वहां पिछड़ों व दलितों का सम्मान होता।

स्वामी प्रसाद मौर्या (Swami Prasad Maurya) ने कहा कि हमारे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया है। इस दौरान सपा नेता ने राष्ट्रपति पर भी विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि हम लोग भले ही पागल होकर के हिंदू धर्म के लिए मरें पर ब्राह्मणवादी व्यवस्था के चालाक लोग हमें आदिवासी मानते हैं। ऐसा ही व्यवहार भारत के राष्ट्रपति के साथ भी हुआ। दलित होने के कारण उन्हें मंदिर में जाने से रोका गया।
Swami Prasad Maurya: पिछड़े समाज पर राजनीती
इसी तरह अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री पद से हटने पर मुख्यमंत्री आवास और कालिदास मार्ग को गौमूत्र से पवित्र किया गया था क्योंकि वो पिछड़े समाज से आते हैं। उन्होंने कहा कि बाबा आंबेडकर और ज्योतिबा फुले जैसे हमारे महापुरूषों ने एक लंबा संघर्ष किया जिसका नतीजा है कि आज हजारों साल की गुलामी से निजात पाकर हम सम्मान और स्वाभिमान के रास्ते पर चल पड़े है।
स्वामी प्रसाद मौर्या को पिछले दिनों अपने इन्हीं बयानों के कारण जूते भी पड़े थे। उनके इन बयानों पर हिन्दू संगठनों व साधु संतों ने आपत्ति जताई थी।
To get More Updates join our Whatsapp group
3 thoughts on “Swami Prasad Maurya: स्वामी प्रसाद मौर्या ने फिर उगला जहर, हिंदू धर्म को बताया धोखा”