
Swami Prasad Maurya: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर से हिन्दू धर्म का मजाक उड़ाया है। सपा नेता ने दीपावली त्योहार व मां लक्ष्मी का मजाक बनाया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर स्वामी प्रसाद मौर्य की किरकिरी होने लगी। मौर्य ने दीपावली पर अपनी पत्नी की पूजा करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं और मां लक्ष्मी पर सवाल खड़े किए।
स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ,आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है?’

इतना ही नहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने ज्ञान दिया कि यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना चाहते हैं, तो अपने घरवाली की पूजा व सम्मान करें। जो शी मायने में देवी है क्योंकि आपके घर परिवार का पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, खान-पान व देखभाल की जिम्मेदारी बहुत ही निष्ठा के साथ निभाती है। तस्वीरों में स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी पत्नी को तोहफे देते हुए दिख रहे हैं। साथ ही कमरे में बुद्ध की एक प्रतिमा भी नज़र आ रही है जिस पर फूल चढ़ाए गए हैं।
दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ,आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला… pic.twitter.com/CP5AjKODfq
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) November 12, 2023
Swami Prasad Maurya: सोशल मीडिया पर हुई किरकिरी
इस दौरान लोगों ने स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) को लताड़ भी लगाई। गिरिराज सैनी नामक व्यक्ति ने उन्हें लिखा, “स्वामी जी, आपकी पत्नी सिंदूर क्यों लगती है, क्या सिंदूर लगाने से ही उसका पति जीवित रहता है? अगर नहीं रहता तो यह क्या ढोंग कर रखा है? सुधारो अपने-आप को नहीं तो प्रजा में क्या मैसेज जाएगा।” बता दें कि तस्वीर में स्वामी प्रसाद मौर्य की पत्नी सिन्दूर लगाई हुई दिख रही हैं, जो हिन्दू परंपरा है जिसे वो अक्सर गाली देते फिरते हैं।
स्वामी जी आपकी वाइफ सिंदूर क्यों लगती है,
— giriraj Saini (@girirajsainipnb) November 13, 2023
क्या सिंदूर लगाने से ही उसका पति जीवित रहता है,नहीं तो नहीं रहता
यह क्या ढोंग कर रखा है
सुधरो अपने आप को नहीं तो प्रजा में क्या मैसेज जाएगा
वहीं रूपेश आयुष सराठे नामक व्यक्ति ने लिखा, “सही है पत्नी की पूजा करना, वह कितनी महान महिला है जो तेरे जैसे असुर को झेल रही हैं।” उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को ‘राक्षस’ करार दिया। कॉन्ग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान की निंदा करते हुए कहा कि उनके मुँह में बवासीर हो गया है और उन्हें इलाज की बहुत ज़रूरत है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बोलने पर पाबन्दी लगाई जाए।
सही है पत्नी की पूजा करना,,, वह कितनी महान महिला है जो तेरे जैसे असुर को झेल रही हैं।
— ROOPESH(AYUSH) SARATHE (@AYUSHSARATHE3) November 12, 2023
बता दें कि हाल ही में कोर्ट ने भी कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) को रामचरितमानस की चौपाइयों को समझने की ज़रूरत है। इससे पहले बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के बयान का विरोध करते हुए उन्होंने कहा था कि आज तक भारत कभी हिंदू राष्ट्र था ही नहीं। जब आज तक भारत हिंदू राष्ट्र था ही नहीं तो अब हो भी नहीं सकता, क्योंकि भारत का संविधान पंथ निरपेक्ष विचारधारा पर आधारित है, जिसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख ईसाई सब भाई-भाई हैं।
स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ये भी कह चुके हैं कि ब्राह्मणवाद की जड़े बहुत गहरी हैं और सारी विषमता का कारण भी ब्राह्मणवाद ही है। उन्होंने दावा किया था कि हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है। उन्होंने कहा था कि सही मायने में जो ब्राह्मण धर्म है, उसी ब्राह्मण धर्म को हिंदू धर्म कहकर इस देश के दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों को अपने धर्म के मकड़जाल में फँसाने की एक साजिश है। इस पर लोगों ने उनके मुँह को गटर बताते हुए कहा था कि ये जब भी खुलता है, गंदगी ही निकलती है।
लगातार अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, यहां क्लिक करें