
UP Alert: केरल में रविवार को एक प्रार्थना सभा में हुए धमाके के बाद देश अलर्ट मोड पर है। जांच एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। साथ ही यूपी में अलर्ट (UP Alert) जारी किया गया है। यूपी सरकार ने एटीएस और समस्त जिलों की पुलिस को सुरक्षा बढ़ाने और अधिक सतर्कता बरतने के साथ हर छोटे-बड़े अपराधों और घटना पर नजर रखने का आदेश दिया है। इसके साथ ही ही इजराइल और फिलीस्तीन से जुड़े हर विरोध प्रदर्शन पर नजर रखने का आदेश जारी किया है। ख़ुफ़िया एजेंसियां सतर्क मोड पर हैं और किसी भी इनपुट को हल्के में लेने के मूड में नहीं हैं।

स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था (UP Alert) अधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि इजराइल और हमास के युद्ध के दौरान पहले भी अलर्ट जारी किया गया था। केरल में हुए हाल ही की घटना से संबंधित सारी जानकारी जुटाई जा रही हैं। साथ ही इजराइल और फिलीस्तीन के समर्थन को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन पर भी नजर रखी जा रही हैं। इस प्रदर्शन से जुड़े लोगों के साथ वर्चुअल जुड़ने वाले लोगों के बारे मे भी सारी जानकारी जुटाई जा रही हैं। यूपी (UP Alert) और केरल की पुलिस अन्य खुफिया एजेंसियों के साथ संपर्क में हैं।

UP Alert: कई इस्लामी संगठन के संदिग्ध जांच एजेंसियों के निशाने पर
बता दें कि प्रदेश में पीएफआई, सीएफआई, वहदत ए इस्लामी आदि धर्म के संगठनों से जुड़े तमाम संदिग्ध लोग जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं। हाल ही में एनआईए ने लखनऊ, भदोही, संतकबीरनगर, बलिया समेत सात जिलों में इन संगठनों से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापे मारे थे। इस बारे में यूपी एटीएस से भी गोपनीय सूचनाएं साझा की गई हैं।
बता दें कि केरल के कलामसेरी स्थित कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थना सभा के दौरान एक के बाद एक धमाके हुए। जिससे पूरा केरल दहल गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत की खबर आ रही है। वहीं, इस भीषण हादसे में 36 लोग घायल बताए जा रहे हैं। क्लामसेरी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहला बम धमाका सुबह उस वक्त हुआ, जब कई लोग कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थना सभा के लिए इकट्ठा हुए थे। घड़ी में जैसे ही 9:00 बजे, तभी पहला धमाका हुआ। अगले कुछ मिनट में एक के बाद एक ब्लास्ट हुए। बताया जा रहा है कि घटना की जांच के लिए एनआईए और एनएसजी की टीमें केरल के लिए रवाना हो गई हैं।
पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें…
To get more updates join our Whatsapp Group