
वाराणसी। वाराणसी में इंटरमीडिएट की परीक्षा में राजातालाब के कचनार स्थित एक कॉलेज की छात्रा ने वाराणसी में टॉप किया है। सिमरन पटेल ने 500 में से 482 अंक प्राप्त कर जनपद का मान बढाया है। सिमरन पटेल ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में छठा स्थान प्राप्त किया है। जिसके बाद सिमरन के घरवालों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

वाराणसी में हाईस्कूल की परीक्षा में नमन गुप्ता ने टॉप कर पूरे जिले का मान बढ़ाया है। नमन हाईस्कूल के एग्जाम में कुल 600 नम्बरों में 585 नंबर प्राप्त कर उत्तर प्रदेश के टॉप 10 स्टूडेंट्स में चौथे नंबर पर हैं। वहीं वे 97.5 प्रतिशत नंबर प्राप्त कर वाराणसी जिले में प्रथम आए हैं। नमन के वाराणसी में प्रथम आने पर उनके पूरे परिवार में ख़ुशी की लहर है। नमन ने बताया कि उन्हें साइंस पढ़ना अच्छा लगता है। वहीं वे IAS बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। वे रामनगर में कोचिंग करने के साथ ही youtube से भी पढ़ाई करते हैं।

बता दें कि यूपी बोर्ड के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया। इस बार हाई स्कूल में कुल पजीकृत छात्र 1316487 में से 89.76 फीसदी पास हुए। इंटरमीडिएट में 75.52 प्रतिशत रिजल्ट रहा। बालकों का 69.54 फीसदी तो वहीं बालिकाओं का लगभग 83 परसेंट रहा।