UP Weather: यूपी में फ़िलहाल कम नहीं होगा गर्मी का प्रकोप, दिन के साथ ही ‘वार्म नाइट’ से जनजीवन होगा अस्तव्यस्त, जानिए क्या है मौसम विभाग का अनुमान

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/533664067_UP_Weather.jpg

यूपी में गर्मी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दिन में तेज धूप, तो रात में भी गर्म हवाएं सता रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, फ़िलहाल गर्मी का प्रकोप कम नहीं होने वाला है। आगामी कुछ दिनों में तापमान में और वृद्धि होने की आशंका है। इस बीच ‘वार्म नाइट’ से भी जनजीवन अस्तव्यस्त होगा। 

 


सोमवार को सबसे अधिक तापमान बांदा में रहा, जहां अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। दूसरी ओर, बलिया में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा, जो बताता है कि वहां रातें भी खासा गर्म रहीं।

 


मौसम विभाग के मुताबिक, 14 और 15 मई को उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं चलने की संभावना है। पूर्वी यूपी के कई जिलों में लू की स्थिति भी बन सकती है। हालांकि, कुछ इलाकों में शाम को आंधी चलने की आशंका है, जिससे थोड़ी राहत मिल सकती है।

 


वॉर्म नाइट्स और तापमान में तेज उछाल


बीते कुछ हफ्तों से बारिश और अन्य मौसमी गतिविधियों की कमी के चलते प्रदेश में तापमान में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4-5 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की और बढ़त हो सकती है। 13 और 14 मई को कई जिलों में रातें सामान्य से काफी गर्म रहेंगी, जिसे 'वॉर्म नाइट' कहा जाता है।

 


तराई में संभावित वर्षा, पर लू का असर बना रहेगा


जहां प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में लू का प्रभाव बढ़ने की चेतावनी दी गई है, वहीं तराई क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है। इससे वहां लू की स्थिति थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन पूरे राज्य में गर्मी से तत्काल राहत के आसार नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें

Latest News