
वाराणसी। पिछले एक माह से वाराणसी के लोग एक अंजान बीमारी (Viral Fever) से जूझ रहे हैं। जिसका कहर कुछ ऐसा है कि हर घर में कोई न कोई बीमार है। किसी किसी घर में तो परिवार के सभी सदस्य बीमार हैं। सबकी शिकायत बस एक जैसी- बुखार, जोड़ों में दर्द। दर्द ऐसा कि थोडा बहुत राहत मिलने पर भी लाग इससे कई कई दिनों तक उबर नहीं पा रहे हैं।
वाराणसी समेत पूर्वांचल में डेंगू के मरीज रोज मिल रहे हैं। वायरल फीवर (Viral Fever) के अधिकतर मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो रही है, लेकिन अधिकतर लाग अभी इस बीमारी से अंजान हैं। अस्पतालों में ओपीडी तो छोड़िए, इमरजेंसी में भी भारी भरकम भीड़ उमड़ रही है।
अस्पतालों के ओपीडी में लम्बी लाइन लगी है। वहीं बेड भी फुल हैं। इस मुश्किल समय लोग बिमारियों से जूझ रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में जगह को लेकर मारामारी है। प्राइवेट हॉस्पिटल चांदी काट रहे हैं। लोगों की मजबूरियों का फायदा उठाकर कई जगहों डॉक्टर्स आवश्यकता से अधिक महंगी दवाएं लिख रहे हैं।
इस अदृश्य बीमारी (Viral Fever) ने लोगों पर अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। यह कौन सी बीमारी है, इसे स्वास्थ्य विभाग भी समझने में असमर्थ है। कोई इसे डेंगू बताता है, तो कोई मलेरिया, कोई चिकनगुनिया, वास्तव में यह क्या है? इसे कोई समझ नहीं पा रहा। इस बारे में कोई बताने को तैयार नहीं है। बावजूद इसके एक बात तो तय है कि इस अदृश्य महामारी के चपेट में वाराणसी समेत पूरा पूर्वांचल है।
मंडलीय अस्पताल में वाराणसी के मेन शहर के लोग ईलाज कराने के लिए जा रहे तो, बीएचयू स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल में पूर्वांचल और बिहार के मरीजों (Viral Fever) का तांता लगा हुआ है। लोग बस अपनों को सुरक्षित रखने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। दूसरी ओर, शहर के कई ऐसे इलाके हैं, जहां गन्दगी का साम्राज्य बना हुआ है। नगर आयुक्त भी प्रेस कांफ्रेंस में उन इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित कर चुके हैं, बावजूद इसके उन इलाकों में नगर निगम अथवा स्वास्थ्य विभाग के ओर से बिमारियों पर नियंत्रण के लिए कोई सुविधा नहीं उपलब्ध कराई गई है।
वार्ड बढ़े, लेकिन समस्याएं जस का तस
स्थानीय नागरिकों की मानें, तो संक्रामक रोगों (Viral Fever) से निजात दिलाने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ नगर निगम की भी होती है। लेकिन दोनों महत्वपूर्ण विभाग अपनी-अपनी जिम्मेदारियां कितना निभा पा रहे हैं, यह किसी से छुपा नहीं है। फॉगिंग हो रही है या नहीं, यह बताने वाला कोई नहीं है। पहले 90 वार्ड थे। अब 100 वार्ड हैं। दायरा तो बढ़ता जा रहा है, लेकिन संसाधन नहीं के बराबर है। सिर्फ दो-चार फॉगिंग मशीनों के सहारे करीब 33-34 लाख की आबादी को महामारी से बचाने की बात करना बेईमानी है। एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कब हुआ है, यह तो ठीक से याद नहीं है।
मिनी सदन के जनप्रतिनिधि बदलते हैं। नगर निगम के अधिकारी बदलते हैं। बदलाव के बाद आने वाले जनप्रतिनिधि और अधिकारी दावे तो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। हालात सुदृढ़ दिखाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते हैं, लेकिन व्यवस्था जस की तस रहती है। हकीकत से सामना होने के बाद उनकी भी ‘हवा’ निकल जाती है।

Viral Fever: घाघ’ अधिकारी कर रहे नगर निगम की छवि धूमिल
स्थानीय नागरिक बताते हैं कि कुछ अधिकारी ‘घाघ’ बने हुए हैं, जिनके कारण ही नगर निगम की छवि धूमिल होती है। जन प्रतिनिधि केवल बदलते हैं, व्यवस्थाएं जस का तस बनी रहती हैं। सिर्फ कागज पर ही फॉगिंग और दवा का छिड़काव होता है। वहीं उन इलाकों में जहां माननीय रहते हैं, वहां काम से ज्यादा प्रचार किया जाता है। वहां तो जैसे दवाओं के रूप में अमृत कलश ही बंट जाया करते हैं।
कोई मरे या जिये, इससे नगर निगम को क्या? स्वास्थ्य विभाग भी डेंगू की बात कह कर पल्ला झाड़ ले रहा है और जांच के कागजी आंकड़ें गिना कर अपनी पीठ थपथपा रहा है। हालात यह हैं कि लोग इन बीमारियों के बीच बीते कोरोना को भी याद कर रहे हैं।
अस्पतालों में Viral Fever का कहर
पूर्वांचल के एम्स कहे जाने वाले बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल ही नहीं समस्त सरकारी अस्पतालों में प्लेटलेट्स न मिलने से मरीजों के इलाज पर संकट गहराने लगा है। सरकारी और प्राइवेट अस्पताल संक्रामक बीमारियों (Viral Fever) की चपेट में आए मरीजों से पटे हैं। शहर और देहात क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की बीमारियों ने अपना डेरा जमा लिया है। इसके चलते दवाओं की दुकानों पर फिर सुबह से शाम तक उसी तरह भीड़ दिखने लगी है, जैसी कोरोना काल में दिखती रही। सरकारी अस्पतालों में जांच के नाम पर मरीजों को ‘ठेंगा’ दिखा दिया जा रहा है।
हाइलाइट्स
Viral Fever: जांच रिपोर्ट लेने के लिए 2-3 दिनों तक इंतज़ार
भीड़ इतनी ज्यादा है कि जांच रिपोर्ट लेने के लिए लोगों को 2-3 दिन लग जा रहे हैं। नतीजन लोगों को प्राइवेट लैब का रुख करना पड़ रहा है। सरकारी अस्पतालों के लैब में जांच किट की अनुपलब्धता के चलते प्राइवेट लैब वालों के यहां मरीजों (Viral Fever) की भीड़ उमड़ रही है। डेंगू के मामले बढ़ने के बाद निजी लैबों में जांच के नाम पर मनमाना रेट लिया जा रहा है। कई लैब संचालक तो 2000 से 2500 रुपये वसूल रहे हैं। ऐसे कई मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग निजी प्रयोगशालों पर लगाम नहीं कस पा रहा है।
नागरिकों का कहना है कि जिस प्रकार कोरोना काल में निजी लैब वालों के लिए जांच रेट फिक्स कर दिये गये हैं, ठीक उसी तर्ज पर मौजूदा समय में भी विभिन्न प्रकार के जांच के रेट तय किये जाने चाहिए। लेकिन स्वास्थ्य महकमा और जिला प्रशासन की चुप्पी के चलते निजी लैब वाले मरीजों के पॉकिट पर ‘डाका’ डाल रहे हैं। बेबस मरीज और उनके परिजन जिला और स्वास्थ्य प्रशासन की लापरवाही के शिकार हो रहे हैं।

कोरोना काल को याद कर रहे लोग
नागरिकों का यह भी कहना है कि कोरोना काल में एक भी केस मिलता था तो जिला प्रशासन, स्वास्थ्य महकमा ही नहीं तमाम अन्य विभाग सक्रिय हो जाते थे। लेकिन अब तो डेंगू, चिकनगुनिया, Viral Fever आदि के केस मिलने के बाद भी गांव या शहर में फॉगिंग या फिर एंटी लार्वा दवा का छिड़काव नहीं की जाती। यह कैसी व्यवस्था है? आखिर यह व्यवस्था कब सुधरेगी?
अब लैब के बाद दवाओं को लेकर भी लोग झेल रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में दवा के नाम पर कुछ ही दवाएं उपलब्ध हैं। लोग महंगे एंटीबायोटिक्स के लिए प्राइवेट दवा की दुकानों का रुख कर रहे हैं। वहीं प्राइवेट दुकानदार भी इस समय चांदी काट रहे हैं। पेटेंट के दाम में मरीजों को जेनरिक दवाइयां भी दे रहे हैं। मलेरिया में चलने वाले इंजेक्शन अर्टिसुनेट को लेकर भी मारामारी चल रही है। कई दुकानों पर कम की संख्या में अवेलेबल है। कई जगहों पर जहां पहले से स्टॉक उपलब्ध है, वहां महंगे रेट पर मिल रहे हैं।
डेंगू के साथ चिकनगुनिया का भी प्रकोप तेजी से बढ़ा
शहर में डेंगू के साथ ही चिकनगुनिया का भी प्रकोप बढ़ा है। लोगों में बुखार के साथ ही जोड़ों में दर्द की समस्या तेजी से बढ़ रही है। इस बाबत डॉक्टर भी परेशान हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि चिकनगुनिया के लक्षण भी डेंगू की तरह ही होते हैं। इस कारण लोग परेशान हैं। जांच के बाद ही बीमारी के बारे में पता लग पा रहा है। कोई तेज बुखार के साथ जोड़ों में दर्द, सिर दर्द, सूखी खांसी, सर्दी-जुकाम आदि की समस्या लेकर अस्पताल आ रहा, तो किसी को कमजोरी है।
मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा, दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल, सर सुंदर लाल अस्पताल, हिन्दू सेवा सदन, शास्त्री अस्पताल की ओपीडी में रोज पीड़ित पहुंच रहे हैं। मंडलीय अस्पताल के बाल रोग विभाग में हर दिन 15 से 20 बच्चों में चिकनगुनिया के लक्षण मिल रहे हैं।

वरिष्ठ फिजिशियन डॉ० आर० के० शर्मा के मुताबिक, चिकनगुनिया के मामले भी अधिक आ रहे हैं। इनमें बच्चों की संख्या काफी ज्यादा है। इसके लक्षण भी डेंगू, वायरल फीवर से मिलते-जुलते हैं। इसमें जोड़ों में दर्द, सूजन के साथ ही कमजोरी, बुखार वाले पीड़ितों की संख्या बढ़ी है। यह चिकनगुनिया के मिलते-जुलते लक्षण हैं। इसमें बच्चे के साथ ही 70 साल तक के लोग भी आ रहे हैं।
घुट घुट कर जी रहा शहर
बीमारियों से परेशान नागरिकों का कहना है कि संक्रामक बीमारियों (Viral Fever) के डेंजर जोन के रूप में यह शहर तब्दील होता नजर आ रहा है। शहर से लेकर गांव तक कही भी न तो कीटनाशक दवाओं का छिड़काव हो रहा है और न ही कोई फॉगिंग करते हुए दिखाई दे रहा है। नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के इस लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
वाराणसी में अब तक 172 डेंगू के मरीज
मंडलीय, जिला अस्पताल, हेल्थ सेंटर से लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिए मरीजों (Viral Fever) की लंबी लाइन लगी है। अस्पतालों में जांच के बाद ज्यादातर मरीजों में डेंगू-मलेरिया और टायफाइड के लक्षण पाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों पर नजर डालें, तो इस सीजन में अब 1.14 लाख से अधिक लोगों में मलेरिया की जांच कराई गई है, जिसमें 21 लोग पॉजीटिव पाए गए। वहीं 2 हजार से अधिक डेंगू के एलाइजा टेस्ट में अब तक लगभग 172 लोगों में डेंगू की पुष्टि की गई है। वहीं एक छ: वर्षीय बच्चे की मौत भी हुई है। इसके अलावा 20 लोग चिकनगुनिया से पीड़ित पाए गए हैं।
नागरिकों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के जिला मलेरिया विभाग एवं नगर निगम के नगर स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए उपाय करने को हैं। इन दोनों विभाग की ओर से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रामक बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक के लिए बेसिक हेल्थ वर्कर, आशा वर्कर, सुपरवाइजर व अफसरों समेत 27 सौ से अधिक लोगों की फौज है। लेकिन इनमें से कोई भी व्यक्ति शहर में कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा और न ही कहीं फॉगिग व दवा का छिड़काव हो रहा है।
इन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा है समस्या (Viral Fever)
संक्रामक बीमारियां (Viral Fever) उन क्षेत्रों में सबसे अधिक फैल रही है, जहां की आबादी घनी है। इसमें सामने घाट, भगवानपुर, नरिया, सीर गोवर्द्धनपुर, सुंदरपुर, डाफी, छित्तुपुर, मंडुवाडीह, शिवदासपुर, बड़ी गैबी, विनायका, कमच्छा, खोजवां, चितईपुर, नेवादा, अवलेशपुर, रानीपुर, पांडेयपुर, पहड़िया, रमरेपुर, लेढ़ूपुर, पंचकोसी, सरैया, जलालीपट्टी, जैतपुरा, कमलगढ़हा, कज्जाकपुरा, कोनिया, सुजाबाद, डोमरी, चौकाघाट, दारानगर, नाटी इमली, नई बस्ती, ईश्वरगंगी, भोजूबीर, अर्दली बाजार, सिकरौल, रामनगर आदि शामिल हैं।
Viral Fever में इन दवाओं की बढ़ी डिमांड
टैबलेट व सिरप पैरासीटामाल, टैबलेट व सिरप मोन्टेलुकास्ट लेवोससेटरीजीन-एलर्जी, टैबलेट विटामिन सी, टैबलेट बिलास्टिन एंड लेवोसेट्रीजीन-एलर्जी, टैबलेट व सिरप सफेसिम, टैबलेट व सिरप सिपोडाकस्सिम की मांग में इजाफा हुआ है। इसके अलावा एंटीबायोटिक वाली दवाओं में टैबलेट व सिरप सेट्रीजीन-एलर्जी, टैबलेट व सिरप बी-काम्प्लेक्स, टैबलेट व सिरप मल्टी विटामिन, टैबलेट व सिरप फेक्सोफेनाडिन, टैबलेट व सिरप एलर्जी एजीथ्रोमायासीन, टैबलेट व सिरप रोसिथ्रोमायसिन, एजिथ्रोमाइसिन के साथ सेफिक्जिम, पेन किलर निमुसुलाइड और पैरासीटामोल कॉम्बिनेशन तथा पेन किलर एसीक्लोफिनेक एण्ड पैरासीटामोलकी डिमांड बढ़ी है।
इंजेक्शन की बात करें, तो अर्टिसुनेट इंजेक्शन आदि की भी खपत काफी बढ़ी है। थोक व फुटकर दवा विक्रेताओं की मानें तो आम दिनों की तुलना में इन दिनों तीन गुना से अधिक खपत बढ़ गयी है। रोजाना ढाई से तीन करोड़ रुपये से अधिक की ये दवाएं खप जा रही है।
क्या कहते हैं अधिकारी
किसी भी मरीज को बिना इलाज के वापस नहीं किया जा रहा है। वर्तमान में वायरल फीवर (Viral Fever) के मरीजों की बढ़ोत्तरी के कारण पैथालॉजी जांच, एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउण्ड की जांच में मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है, फिर भी सभी मरीज का एक्स-रे व जांच किया जाता है।
– डॉ० संदीप चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी, वाराणसी।
इस समय बच्चों में ऐसे बीमारियों (Viral Fever) की संभावना बढ़ी है। खासकर नवजात शिशु से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चों को कुछ एहतियात बरतने से इस बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है। ऐसी स्थिति में घबराने की आवश्यकता नहीं है। बच्चों को बुखार होने पर उन्हें पेरासिटामोल सिरप पिलाएं, यदि इसके बाद भी कम न हो, तो फिर नजदीकी डॉक्टर से सम्पर्क करें।
– डॉ० ओ० पी० सिंह, प्रदेश प्रवक्ता, नीमा।

1 thought on “Viral Fever: वाराणसी में फैली कौन सी ‘अंजान बीमारी’, जिससे जूझ रहे नर-नारी !, जानिए इसके बारे में…”