
WFI Election: भारतीय कुश्ती संघ पिछले कुछ महीनों से विवादों में आ गया है। वर्तमान में इसके अध्यक्ष का चुनाव भी कुछ कारणों से टल गया है। इसी बीच वाराणसी के अधिवक्ताओं ने सोमवार को WFI का चुनाव शांतिपूर्वक कराने के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन सौंपा।
WFI के चुनाव (WFI Election) में अध्यक्ष पद के लिए वाराणसी से पहलवान संजय सिंह ने ताल ठोंकी है। इसी संबंध में अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि देश के सबसे प्राचीन खेल कुश्ती का संचालन कराने वाली भारतीय कुश्ती संघ के हो रहे चुनाव की प्रक्रिया को बाधित कराने में विदेशी ताकतों के हाथ हैं। जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया से हो रहे चुनाव को गलत तरीके से आरोप-प्रत्यारोप के माध्यम से भीड़ तंत्र व लाठी तंत्र से दबाव बनाकर प्रभावित करने की लगातार साजिश रच रहे हैं।

इसी कारण से चुनाव प्रक्रिया (WFI Election) में विलम्ब होने के साथ ही खिलाड़ियों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है। भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए वाराणसी से संजय सिंह मैदान में खड़े हैं। वे वर्तमान में वाराणसी कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं। जिनकी छवि न साफ़ सुथरी बल्कि शालीन है। कुश्ती को आसमान की ऊंचाइयों तक पहुँचाने के लिए संजय सिंह ने वर्ष 2008 से जो मेहनत किया है, वह किसी से छुपा नहीं है।

WFI Election: कुश्ती में संजय सिंह का योगदान प्रशंसनीय
महिला कुश्ती के लिए संजय सिंह ने संजीवनी का काम किया हैं। अभिवावकों में बेटियों को अखाड़े तक भेजने की झिझक को संजय सिंह ने ख़त्म कराया। उन्हीं के कारण आज बेटियां अखाड़े में दांव पेंच लड़ा रही हैं और देश में अपना व समाज का नाम रोशन कर रही हैं। बावजूद इसके कुछ तथाकथित विरोधी चुनाव में सीधे लड़ाई न लड़कर असंवैधानिक तरीके से चुनाव में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। जिससे देश व संविधान में आस्था रखने वाले लोगो में गहरी नाराज़गी बनी हुई है।

अधिवक्ताओं ने पत्रक देते हुए राष्ट्रपति से मांग किया कि राष्ट्रपति इसमें हस्तक्षेप करते हुए चुनावी प्रक्रिया (WFI Election) को बिना बाधा समय से निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराएं। ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनधि नगर मजिस्ट्रेट अलोक यादव ने लिया।
जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने वालों में अवधेश कुमार सिंह पूर्व महामंत्री बनारस बार, संजय सिंह दाढ़ी पूर्व महामंत्री बनारस बार, अमित कुमार सिंह, इंदु भूषण राय, दिनेश दीक्षित, स्वतंत्र जायसवाल, समेत सैकड़ों की संख्या अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार यादव पत्रक दिया गया।