
Mayor Tenure: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मेयर पद पर 28 सालों से भाजपा (BJP) का कब्ज़ा है. एक बार फिर नगर निकाय चुनाव में महापौर (Mayor Tenure) पद पर BJP ने अपना आधिपत्य जमा लिया है. वाराणसी की सीट पर BJP लगातार 1995 से जीत हासिल करती आ रही है. 1989 से पहले वाराणसी नगर निगम, नगर महापालिका हुआ करता था. एक बार फिर भाजपा (BJP) के मेयर पद प्रत्याशी अशोक तिवारी ने बड़े वोटों के अंतर साथ सपा के कद्दावर नेता डा० ओपी सिंह को हराकर जीत हासिल की है.
वाराणसी के नगर निकाय चुनाव (Mayor Tenure) पर नज़र डालें तो नगर महापालिका के गठन के बाद पहली बार सन 1960 में नगर प्रमुख का चुनाव संपन्न हुआ था. तत्पश्चात 1 फरवरी 1966 से 4 जुलाई 1970 और 1 जुलाई 1973 से 11 फरवरी 1989 तक नगर महापालिका प्रशासनकीय नियंत्रण में रही है. जब काशी में नगर महापालिका हुआ करती थी तो नगर प्रमुख का चयन सभासद करते थे.

Mayor Tenure: प्रथम नगर प्रमुख कुंज बिहारी गुप्ता
बनारस के पहले नगर प्रमुख कुंज बिहारी गुप्ता थे. इनको लोग कुंजू बाबू कहा करते थे. कुंज बाबू ने सन 1990 से सन 1962 तक नगर महापालिका के नगर प्रमुख के रूप में कार्य किया. उन्होंने बतौर मेयर (Mayor Tenure) क्वीन एलिजाबेथ सहित कई राष्ट्राध्यक्षों की अगवानी की थी. वाराणसी के विकास में कुंज बिहारी गुप्ता का अहम योगदान है. उनके कार्यकाल में प्लाटिंग हुई और सड़कें चौड़ी हुई साथ ही पहली कॉलोनी का लेआउट बना.
1960 से अब तक वाराणसी के नगर प्रमुख और महापौर (Mayor Tenure)
कुंज बिहारी गुप्ता- 1 फरवरी 1960 से 30 अप्रैल 1962 तक.
बृजपाल दास- 1 मई 1962 से 31 जनवरी 1966 तक.
श्याम मोहन अग्रवाल- 05 जुलाई 1968 से 5 जुलाई 1970 तक.
सरयू प्रसाद द्विवेदी- 6 जुलाई 1970 से 5 जुलाई 1971 तक.
पूरनचंद्र पाठक- 6 जुलाई 1971 से 30 जून 1973 तक.
मो. स्वालेह अंसारी- 12 फरवरी 1989 से 5 फरवरी 1994 (जिसके बाद नगर निगम बना दिया गया)
सरोज सिंह- 30 नवंबर 1995 से 29 नवंबर 2000 तक.
अमरनाथ यादव- 30 नवंबर 2000 से 29 नवंबर 2005 तक.
कौशलेंद्र सिंह- 18 नवंबर 2006 से 7 जुलाई 2012 तक.
रामगोपाल मोहले- 8 जुलाई 2012 से 1 दिसंबर 2017 तक.
मृदुला जायसवाल- 2 दिसंबर 2017 से दिसम्बर 2022 तक.
अशोक तिवारी- वर्तमान
1 thought on “Mayor Tenure: वाराणसी के नगर निगम सीट पर है 28 वर्षों से रहा है BJP का कब्ज़ा, जानिए कौन कब-कब रहा…”