
UP Bihar Politics: देश में विपक्षियों के इडी गठंधन के बनने के बाद से सभी विपक्षी नेताओं की नजरें देश की राजनीति का केंद्र कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश पर टिकी हुई हैं। इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी यूपी से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हैं। जी हां, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी के फुलपुर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
पटना स्थित सीएम आवास पर शनिवार को एक बड़ी बैठक हुई। जिसमें यूपी के कई जनपदों से जदयू के नेता पहुंचे थे। सभी ने एक सुर में नीतीश कुमार को यूपी के फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव (UP Bihar Politics) लड़ने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने इसके फायदे भी गिनाए। बताया कि पहले तो इस सीट से जदयू उम्मीदवार को अच्छी खासी संख्या में वोट मिलेगा। दूसरा, यहां का जनाधार मजबूत होगा। इस बाबत नीतीश कुमार ने भी इसके लिए हामी भरी। उन्होंने मुस्कुराते हुए अपने पार्टी के नेताओं को यह जवाब दिया कि आप लाग तैयारी करिए। मैं जल्दी ही यूपी के धरती पर कदम रखूंगा।

सीएम आवास पर आयोजित इस बैठक की अगुवाई बिहार सरकार के मंत्री और उत्तर प्रदेश के प्रभारी श्रवण कुमार कर रहे थे। करीब दो घण्टे तक चली बैठक में यूपी के सभी नेताओं ने अपने – अपने क्षेत्रों का सीएम को राजनैतिक फीडबैक भी दिया ओर यूपी में पार्टी का जनाधार (UP Bihar Politics) कैसे बढ़ेगा, इस पर भी चर्चा किया।
Also Read:
वैसे संगठन के विस्तार को लेकर भी सीएम नीतीश कुमार ने नेताओं से बातचीत की। वहीं दूसरे ओर सीएम नीतीश कुमार के सामने कई नेताओं ने चुनाव लड़ने की इच्छा भी जाहिर की है। जदयू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवलेश कुमार सिंह ने भी सीएम नीतीश कुमार से चुनाव लडने की चर्चा की और अपना आवेदन भी सौंपा है।
UP Bihar Politics: सीएम आवास से निकले नेताओं को मीडिया ने घेरा
सीएम आवास पर यूपी के नेताओं के साथ बैठक संपन्न होने के बाद जैसे लोग आवास से बाहर आए, उसके बाद मीडिया ने यूपी जदयू के नेताओं को घेर लिया। सबका सवाल यही था कि बैठक में क्या रहा? मंत्री और यूपी प्रभारी श्रवण कुमार ने कहा कि यूपी में संगठन के विस्तार और सदस्यता अभियान (UP Bihar Politics) को और आगे बढ़ाने के लिए चर्चा हुई है। वहीं जदयू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवलेश सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार यूपी के फूलपुर से चुनाव लड़ेंगे और पूरे यूपी में जदयू नेता उनके सम्मान में सबसे आगे रहेंगे।
To get more updates join our Whatsapp Group