लॉक डाउन में तपस्या के पीछे के त्याग की कहानी, श्रृंगार के बाद वियोग की गाथा

अभी दुनिया के लिए समय थोड़ा विपरीत शुरू हो रहा था। अब तक हम दोनों एक दूसरे के लिए अंजान थे। अरे हां, कुछ क्षण पहले तुम्हारा नाम सुना था, लेकिन पता न था कि तुम हमेशा के लिए मेरे ख्यालों की मल्लिका बन जाओगी। वैसे तो फिल्मों में ही होता है कि नाम सुनकर हवाएं तेज होने लगे, पंक्षी सुरीली गीत गाने लगे, अपन

admin | 29-03-2025

श्रृंगार से वियोग तक का सफर... याद बनकर दिल में बस गई ‘तुम’

कुछ यही ख़याल आज मन में आए, जब एक लम्बे अरसे बाद तुम्हारा मैसेज देखा। हम 2025 में आ गए थे, देखा तो 2015 का मैसेज पड़ा था। सोचा एक लम्हा गुजर गया, तुम्हें गए हुए। 10 साल कैसे बीते पता ही न चला। लगता है अभी कल ही तुम मिली थी मुझसे। 

admin | 26-03-2025

मेरा पहला पहला प्यार और उसका अलगाव

आगे की कहानी सीता के वनवास जाने के बाद राम के संघर्षों की है। हालांकि राम जैसा व्यक्तित्व मुझमें कहां, हम तो उनके अंश मात्र भी नहीं। लेकिन मन में जो ख्याल आया, सोचा लिख दूं। यादें तो बहुत हैं, चाहे वो तुम्हारे साथ पार्क में घूमना, या घाट की सीढ़ियों पर अकेले में बैठना, या फिर बन्द कमरे में तुमसे मोह

admin | 27-08-2024

Latest News

Latest News