यूपी के 40 IAS अधिकारियों का होगा प्रमोशन, 5 जिलाधिकारी भी बनाए जाएंगे कमिश्नर, वाराणसी के डीएम का भी नाम शामिल - IAS officer Promotion

उत्तर प्रदेश में देव दीपावली के अवसर पर योगी सरकार ने 40 IAS अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा दिया है, जिसमें 5 जिलाधिकारी भी शामिल हैं। लंबे समय से प्रमोशन की प्रतीक्षा कर रहे 2009 बैच के इन IAS अधिकारियों को अब विशेष सचिव और डीएम रैंक से प्रमोट कर सचिव और कमिश्नर रैंक दिया जाएगा।

admin | 14-11-2024

तेज-तर्रार IPS सुनीति: देशसेवा के जुनून से IPS तक का सफर, अपराधियों के लिए बनीं खौफ का दूसरा नाम, सुंदर भाटी गैंग की तोड़ दी कमर - IPS Suniti

चंडीगढ़ में 18 नवंबर 1986 को जन्मी आईपीएस सुनीति ने अपने तेज-तर्रार और निडर अंदाज से उत्तर प्रदेश के कई अपराधियों के बीच अपना खौफ कायम किया है। क्राइम के खिलाफ सख्त रवैया और अपराधियों के प्रति जीरो-टॉलरेंस के साथ काम करने के लिए पहचानी जाने वाली सुनीति ने यूपी के कई कुख्यात गैंग और अपराधियों को सलाख

admin | 13-11-2024

रविंद्र कुमार सिंह होंगे चंदौली के नए जिला जज, सुनील कुमार चतुर्थ का मऊ ट्रांसफर - Chandauli

जिले के जिला जज सुनील कुमार चतुर्थ का तबादला मऊ कर दिया गया है। उनकी जगह अब रविंद्र कुमार सिंह को चंदौली का नया जिला जज नियुक्त किया गया है। इस बदलाव को लेकर हाईकोर्ट ने आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। रविंद्र कुमार सिंह, जो इससे पहले मुरादाबाद में भूमि अर्जन, पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन प्राधिकरण मे

admin | 08-11-2024

गाजीपुर के नए एसपी होंगे इरज राजा, यूपी के तेज तर्रार अधिकारियों में होती है गिनती, ओमवीर सिंह भेजे गये लखनऊ

गाजीपुर जनपद के एसपी ओमवीर सिंह का लखनऊ कमिश्नरेट में डीसीपी लखनऊ के पद पर ट्रांसफर हुआ है। उनके स्थान पर जालौन में एसपी रहे इरज राजा को गाजीपुर का एसपी बनाया गया है।

admin | 13-07-2024

कार्यभार संभालते ही एक्शन मोड में नजर आए चंदौली एसपी आदित्य लांग्हे, अपराधियों को दी चेतावनी, कहा – थाने से फरियादी वापस लौटे तो नपेंगे थानाध्यक्ष

एसपी आदित्य लांग्हे ने कहा कि पेशेवर अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही होगी। इसके अलावा फरियादियों को न्याय दिलाना भी प्राथमिकता में होगा। बताया कि जिले के सभी थानाध्यक्ष अपने कार्यालयों में मौजूद रहकर आम जनता की फरियाद को सुनेंगे और उसे समय से निस्तारित करना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी स्तर से

admin | 27-06-2024

कौन हैं IAS Durga Shakti Nagpal, जिनके आगे कई माफियाओं ने टेके घुटने, कभी मस्जिद की दीवार गिराने पर अखिलेश ने कर दिया था निलंबित

दुर्गा शक्ति नागपाल का जन्म वर्ष 1985 में छत्तीसगढ़ में हुआ। इनकी सफलता की यात्रा साल 2007 में दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी से बी।टेक में ग्रेजुएट होने के साथ शुरू हुई। इसके बाद उन्होंने 20वी आल इंडिया रैंक हासिल करके सिविल सर्विस एग्जाम पास किया और IAS अधिकारी बनीं। अपने काम के प्रति उनकी प्रतिबद्धत

admin | 26-06-2024

IPS आदित्य लांग्हे बने चंदौली के नए SP, नाम सुनते ही कांपते हैं अपराधी, यूपी के तेज तर्रार अफसरों में होती है गिनती

आईपीएस आदित्य लांग्हे यूपी के तेज तर्रार अफसरों में से एक माने जाते हैं। वह 2016 बैच के IPS अधिकारी हैं। इससे पहले वह आगरा में रेलवे के SP के पद पर तैनात थे। वह वाराणसी कमिश्नरेट में डीसीपी के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 15 सितम्बर 2021 को उनकी तैनाती डीसीपी वरुणा ज़ोन के पद पर की गई थी। इसके कुछ

admin | 25-06-2024

बेहतर पुलिसिंग और कानून व्यवस्था के लिए जाने जाते हैं IPS Prabhakar Chaudhary, जिनके 13 वर्षों में हुए 21 ट्रांसफर

यूपी में आईपीएस अधिकारी प्रभाकर चौधरी (IPS Prabhakar Chaudhary) तेज तर्रार अधिकारियों में से एक माने जाते हैं। हालांकि प्रभाकर चौधरी (IPS Prabhakar Chaudhary) अपने कामों से ज्यादा अपने ट्रांसफर को लेकर चर्चा में रहते हैं। लेकिन कहा जाता है न कि जिनके दिलों में देश सेवा का जज्बा हो, तो उनके लिए ट्रां

admin | 24-06-2024

IAS Aryaka Akhauri: यूपी की वह आईएएस जिन्होंने बाहुबली विधायक पर कसी नकेल, अधिकारियों के जींस टी-शर्ट पर लगाई रोक

मूलत: बिहार की रहने वाली आर्यका अखौरी वर्ष 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा बिहार और उच्च शिक्षा नई दिल्ली में हुई है। आर्यका अखौरी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमएससी किया हुआ है। उनकी जिलाधिकारी के तौर पर पहली नियुक्ति भदोही में हुई थी। इसके बाद दूसरी नियुक्ति गाजीपुर में वर्ष 2022

admin | 24-06-2024

IAS Manish Kumar Verma: प्रशासनिक सेवा के लिए छोड़ी जर्मनी में नौकरी, अब गौतमबुद्ध नगर में जिलाधिकारी पद पर दे रहे सेवा

कहते हैं कि कड़ी मेहनत और लगन से सब कुछ हासिल किया जा सकता है। इसी का जीता जगता उदाहरण हैं – आईएएस मनीष कुमार वर्मा (IAS Manish Kumar Verma)। मूलरूप से कुशीनगर के रहने वाले आईएएस मनीष कुमार वर्मा स्वर्णकार समाज से ताल्लुक रखते हैं। स्वर्णकारों में उनकी अच्छी खासी पहचान है। वे यूपी के कई जिलों में प्

admin | 24-06-2024

Latest News

Latest News