
कहते हैं कि कड़ी मेहनत और लगन से सब कुछ हासिल किया जा सकता है। इसी का जीता जगता उदाहरण हैं – आईएएस मनीष कुमार वर्मा (IAS Manish Kumar Verma)। मूलरूप से कुशीनगर के रहने वाले आईएएस मनीष कुमार वर्मा स्वर्णकार समाज से ताल्लुक रखते हैं। स्वर्णकारों में उनकी अच्छी खासी पहचान है। वे यूपी के कई जिलों में प्रशासनिक पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। लेकिन वो कहते हैं न कि जीवन में सफलता की ऊंचाईयां हासिल करने के लिए बहुत से उतार चढ़ाव देखने को मिलते हैं, ऐसा ही कुछ मनीष वर्मा के साथ ही हुआ। आइए जानते हैं, उनके जीवन के कुछ अनछुए पहलू-
IAS मनीष कुमार वर्मा (IAS Manish Kumar Verma) मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के रहने वाले हैं। उन्होंने आईआईटी कानपुर से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है। यूपीएससी कि तैयारी करने से पहले वे जर्मनी में एक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग फर्म में काम करते थे। नौकरी करते हुए ही उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। वे 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उनकी आल इंडिया रैंकिंग 61 थी। वर्तमान में वे नोएडा के गौतमबुद्ध नगर में जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।
मनीष वर्मा (IAS Manish Kumar Verma) ने अपने करियर की शुरुआत पीलीभीत जिले से की थी। उस समय उन्हें वहां का प्रोबेशनरी डीएम बनाया गया था। इसके बाद वे मथुरा और प्रतापगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी रहे। गौतमबुद्ध जिले में वे दूसरी बार आए हैं। पहली बार उन्हें केवल 15 दिनों के नोएडा का कार्यभार सौंपा गया था। इसके बाद उन्हें कौशांबी के जिलाधिकारी के पद पर भेजा गया।

IAS Manish Kumar Verma जौनपुर के जिलाधिकारी पद पर रहे हैं कार्यरत
आईएएस मनीष कुमार वर्मा (IAS Manish Kumar Verma) नोएडा से पहले जौनपुर में भी बतौर जिलाधिकारी लंबे समय तक कार्यरत रहे थे। वहां उनकी कार्यशैली को जनता ने काफी पसंद किया था। लेकिन नोएडा के तत्कालीन डीएम और बैडमिंटन के विश्वस्तरीय खिलाड़ी सुहास एलवाई का प्रमोशन हुआ। लखनऊ में खेल सचिव के पद पर उन्हें तैनाती मिली है। जिसकी वजह से अब नोएडा के डीएम पद पर आईएएस अधिकारी मनीष वर्मा को भेजा गया था। नोएडा में काम करने का उनके पास पहले का भी अनुभव है, जो उनके काम आ रहा है।
To get more updates join our whatsapp group