
अब काशी के दुर्गा पूजा पंडालों में डिजिटल तरीके (Digital Pandal) से दान करने होंगे। जी हां, श्रद्धालुओं की असुविधा को देखते हुए अब डिजिटल पेमेंट पर जोर दिया जा रहा है। वाराणसी के दुर्गा पूजा पंडालों में क्यूआर कोड, यूपीआइ के साथ ही ऑनलाइन पेमेट के द्वारा खाते में चंदा की धन राशि ली जा रही है।
Digital Pandal: यूपीआई के माध्यम से इकट्ठा कर रहे चंदा
काशी में दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। हर बनारसी पर दशहरा का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। दुर्गा पूजा के इस आयोजन में डिजिटल इंडिया का भी असर साफ़ नजर आ रहा है। शहर की ज्यादातर पूजा कमेटिया चंदा इकट्ठा करने के लिए क्यूआर कोड और यूपीआई (Digital Pandal) का इस्तेमाल कर रही हैं। कई कमेटियों ने चंदा बुक रसीद पर अपने कमेटी का क्यू आर कोड लगा दिया है। तो कई ने पूजा पंडाल के बाहर अपनी कमेटी के बैनर पर अपना क्यू आर कोड लगा दिया है।

पूजा कमेटी के लोगों का ऐसा मानना है कि इस सुविधा (Digital Pandal) का इस्तेमाल करने से बहुत से ऐसे श्रद्धालु हैं, जिनके पास जाने की जरूरत नही पड़ती है। उन्हें व्हाट्सएप पर ही क्यू आर भेजा जा रहा है, जिससे वे ऑनलाइन ही सहयोग राशि भेज दे रहे हैं और उनको ऑनलाईन ही रसीद भी मिल जा रही है।
बकाया प्राप्त करने के लिए नहीं लगाने पड़ते घरों के चक्कर
दारानगर क्षेत्र के एक पूजा कमेटी के मेंबर अरविंद ने बताया कि ऑनलाइन पेमेंट (Digital Pandal) की सुविधा हो जाने से छुट्टे पैसे देने व लेने की समस्या समाप्त हो गई है। इसके अलावा दान देने वाले लोगों का डिजिटल डाटा भी असानी से तैयार हो जा रहा हैं। जिससे हिसाब वगैरह मिलाने में भी आसानी हो जा रही है।

पूजा पंडाल मे डिजीटल लेन देन के लिए मोबाइल यूपीआई और क्यू आर कोड लगाए जायेंगे। जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। नवरात्रि के षष्ठी के दिन शहर के अधिकतर स्थान पर माता की प्रतिमां विराजमान कर दी जाती हैं। माता के विराजमान के साथ ही क्यू आर कोड पंडाल मे लग जायेगा। -संजय श्रीवास्तव, संरक्षक, न्यू लाइट क्लब अर्दली बाजार।
इस बार दुर्गा पूजा महोत्सव में चंदा व रसीद के लिए 90 फीसदी से अधिक लेन देन डिजीटल के माध्यम से किया गया हैं। डिजीटल लेन देन से काफी सहूलियत मिल रही हैं और साथ ही समय की भी बचत हो रही हैं। क्यू आर कोड लगने से श्रद्धालु को भी दान देने मे कोई दिक्कत न होगी। -निलाद्री भट्टाचार्य, संयुक्त सचिव, ईगल क्लब
डिजिटल लेन देन की सहायता से चंदा इकट्ठा करने मे सहूलियत मिल रही है और देने वाले को भी सहूलियत मिल रही है।
-सूरज जायसवाल, कार्यवाहक अध्यक्ष, सनातन धर्म दुर्गा उत्सव समिति।
To get more updates join our whatsapp group
1 thought on “Digital Pandal: अब दुर्गा पूजा पंडाल में बनारसी देंगे ‘डिजिटल चंदा’, बैनर पर लगेंगे QR कोड”