
वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में दुर्गा पूजा (Durga Puja Pandal) की धूम है। दशहरा का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। आज षष्ठी के दिन पंडाल सज गए हैं। जो नहीं सजे, उन्हें कारीगर रात तक अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। सभी पूजा समितियां अपने पंडाल (Durga Puja Pandal) को आकर्षक बनाने में जुटी हुई हैं। ऐसे में काशी में एक पंडाल ऐसा भी बनाया जा रहा है, जहां मां दुर्गा की प्रतिमा किसी धातु से नहीं, बल्कि नोटों से सजाई जाएगी।
Durga Puja Pandal: विसर्जन के बाद करेंसी बंटेगी गरीबों में
पड़ गए न अचरज में? जी हां, काशी में एक पंडाल ऐसा ही बनकर तैयार हुआ है। जहां नोटों से मां की प्रतिमा को निखारा जाएगा। केवल इतना ही नहीं, दुर्गा पूजा के समाप्त होने और विसर्जन के बाद उस करेंसी को गरीबों में बांट दिया जाएगा। काशी के दुर्गा पूजा (Durga Puja Pandal) की बात ही अलग है। शायद इसीलिए इसे मिनी बंगाल का दर्जा भी दिया जाता है।

Also Read: अब दुर्गा पूजा पंडाल में बनारसी देंगे ‘डिजिटल चंदा’, बैनर पर लगेंगे QR कोड
कतुआपुरा स्थित मां जगदम्बा पूजनोत्सव समिति अपने स्थापना के 39वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। ऐसे में इस बार कुछ नए सोच के साथ पंडाल का निर्माण करते हुए नयी करेंसी यानि रुपये से पंडाल बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए कारीगरों ने कार्य शुरू कर दिया है और अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। माँ जगदम्बा पूजनोत्सव समिति के अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने बताया कि यह पंडाल (Durga Puja Pandal) लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। इस बार मार्ग में रूद्राक्ष एवं डमरू से भव्य सजावट की जा रही है।
10,20 और 50 की रहेगी करेंसी
समिति के लोगों ने बताया कि कतुआपुरा मां जगदम्बा पूजनोत्सव हर बार कुछ नये सोच के साथ पंडाल व मूर्ति का निर्माण करती है, जो पूरे क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र होता है। इस बार भारतीय मुद्रा में 10,20 और 50 के नये नोट से पंडाल का निर्माण किया जायेगा। पंडाल के सजावट के लिए एक किमी लम्बे क्षेत्रफल में विद्युत सजावट की जा रही है।

प्रसाद के साथ वितरित होगा रुपया
बताया कि पंडाल में लगने वाले सभी रुपयों को पंडाल में ही प्रसाद के साथ गरीबों में वितरित किया जायेगा। पंडाल के बाद पूरे क्षेत्र में घूमते हुए इस रुपये को गरीबों में प्रसाद के साथ प्रसाद के रुप में वितरित कर दिया जायेगा।
नवमी को होगा पूजन
पंडाल (Durga Puja Pandal) में ही नवमी को समिति के संस्थापक कुलभूषण मिश्रा एवं अध्यक्ष मनोज पाण्डेय, कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक पाण्डेय, महामंत्री राकेश केशरी, कोषाध्यक्ष सुनील पाण्डेय ‘चुनमुन गुरू’ एवं सांस्कृतिक मंत्री नामवर राय के पंच यजमानी में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के निर्बाध के लिये तथा इजराइल की आतंकवाद पर विजय हो, इस निमित्त विशाल यज्ञ आहूति हवन का भी आयोजन होगा।
To get more updates join our whatsapp group
2 thoughts on “Durga Puja Pandal: काशी में एक दुर्गा पूजा पंडाल ऐसा, जहां नोटों से सजेगी मां दुर्गा की प्रतिमा, विसर्जन बाद गरीबों में बटेंगे पैसे”