
वाराणसी। उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर नए वोटरों को साधने के लिए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी पहुंचे। बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय पर आयोजित नव मतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि जनता कार्यकर्ता बनकर कमल खिला रही है। पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र काशी बीजेपी की और बीजेपी काशी की है। विपक्ष को भी पहले से पता है कि चुनाव में कमल ही खिलेगा, यही वजह है कि पहले से ही सपा, बसपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारक कहीं भी मैदान में दिखाई नही दे रहे है।
केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। विकास विपक्ष की प्राथमिकता नहीं है और सुशासन में उनका विश्वास नहीं है। विपक्ष का उद्देश्य स्पष्ट है कि वह भ्रष्टाचार, अपराध माफियाओं को बढ़ावा देना चाहते है। ऐसे में विपक्ष को जनता नकार चुकी है।
Also read this:
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को कहा ‘जहरीला सांप’, कभी सोनिया ने भी कहा था ‘मौत का सौदागर’

वहीं अयोध्या में राम जन्मभूमि निर्माण की तारीख को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि पूरे देश को और मुझे मुझे 22 जनवरी इंतजार है। नगर निकाय चुनाव में सपा से कई नेताओं के इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होने को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी किसी भी पार्टी में सेंधमारी नही कर रही बल्कि सपा, बसपा और कांग्रेस में भगदड़ मची है।
बता दें कि वाराणसी समेत पूरे प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों ने भी कमर कस ली है। वहीं बीजेपी के स्टार प्रचारक व प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य नव मतदाता सम्मेलन में वाराणसी पहुंचे हैं। शुकवार को प्रदेश के एक और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के भी वाराणसी आने की उम्मीद है। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के महापौर व पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में वाराणसी के शिवपुर में जनसभा करेंगे।
4 thoughts on “विपक्षी भ्रष्टाचार, अपराध माफियाओं को बढ़ावा देना चाहते हैं: नव मतदाता सम्मेलन में बोले केशव मौर्य- ‘विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा’”