
- ‘मंगल भवन, अमंगल हारी…’ भजन से शुरू होकर ट्रेलर ने हिंदू आस्था पर पूरी तरह से फोकस किया है
- बैकग्राउंड में बजने वाला ‘जय श्री राम (Shri Ram)’ का धुन ट्रेलर की खूबसूरती को बढ़ा देता है
Adipurush Trailer Review: कभी-कभी हमें जिनसे कोई उम्मीद नहीं होती, वह भी अच्छा कर जाते हैं। ओम राउत, एक ऐसा नाम जिसे कुछ दिनों पहले तक गालियां पड़ रही थी, अब उनकी तारीफ करने का वक़्त आ गया है। आदिपुरुष (Adipurush), एक ऐसी फिल्म जिससे दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं। लेकिन इसके टीज़र ने सारी उम्मीदों। लेकिन अब महीनों बाद इसके ट्रेलर ने दर्शकों को आस्था से सराबोर कर दिया।
आदिपुरुष (Adipurush) का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज़ हो गया। एक ओर जहां, फिल्म को लेकर लोग तारीफों के पुल बाँध रहे, वहीं ट्रेलर में ढेरों कमियां भी बताई गई हैं। ट्रेलर को रिलीज होने के 2 घंटे के भीतर भी 3 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इसे देखा है।
Adipurush Trailer: कास्टिंग
ट्रेलर (Adipurush) को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। ‘मंगल भवन, अमंगल हारी…’ भजन से शुरू होकर ट्रेलर ने हिंदू आस्था पर पूरी तरह से फोकस किया है। फिल्म मेकर्स ने इसके वीएफएक्स (VFX) पर काम करने के लिए जब 4 महीने का समय लिया। ट्रेलर देखकर 4 महीने का इंतजार खुशियों में बदल गया। प्रभास (Prabhas) हमेशा की तरह उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। कृति सेनन (Kriti Sanon), सीता के रोल में इतनी ज्यादा प्रभावशाली नहीं दिखती है, जितना कि सीता को होना चाहिए। हनुमान की बात की जाए तो उनके लुक को छोड़कर बाकी सारी चीजें अच्छी लगी हैं।
Adipurush ट्रेलर में बैकग्राउंड में गूंजता रहा ‘जय श्री राम…’
ट्रेलर को देखकर लोग यह भी कयास लगा रहे हैं कि यह फिल्म बाहुबली (Bahubali) का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी इसके पीछे का कारण फिल्म का इंडिया रिलीज होना है। पूरे ट्रेलर का पॉजिटिव एंगल देखा जाय, तो इसके बैकग्राउंड में बजने वाला ‘जय श्री राम (Shri Ram)’ का धुन ट्रेलर की खूबसूरती को बढ़ा देता है।
ट्रेलर में कुछ नकारात्मक चीज़ें भी हैं, जो कि ट्रेलर की सबसे कमजोर कड़ी है। हिंदुओं के आदर्श भगवान श्री राम (Shri Ram) का नाम जब भी सामने आता है, चाहे वह महर्षि वाल्मीकि रचित रामायण (Ramayana) हो या तुलसीदास रचित रामचरितमानस। राम (Shri Ram) को हमेशा ही मर्यादा पुरुषोत्तम, शांत, शालीन स्वभाव और मुस्कुराते हुए दिखाया जाता है, लेकिन राम (Shri Ram) के रोल में प्रभास (Prabhas) बाहुबली (Bahubali) की छाप छोड़ते नजर आते हैं। पूरे ट्रेलर में प्रभास (Prabhas) के भीतर कहीं भी राम (Shri Ram) की वह मुस्कान नहीं नजर आती, जैसा कि राम (Shri Ram) के चेहरे पर होना चाहिए।

बात जब हिन्दू आस्था की हो, तो हिन्दू किसी भी तरह का समझौता पसंद नहीं करते। ऐसा ही इस फिल्म के साथ भी होने वाला है। राम (Shri Ram) बने प्रभास (Prabhas) में कहीं भी मर्यादा पुरुषोत्तम राम (Shri Ram) नजर नहीं आते। ट्रेलर में लक्ष्मण बने सनी सिंह के लिए कुछ खास करने को नहीं था।
टीज़र लांच के बाद से रावण बने सैफ अली खान का जिस तरह से विरोध हुआ था, ट्रेलर में उनकी बस एक झलक ही दिखाई पड़ती है। वीएफएक्स और फिल्म की क्वालिटी में सुधार के बाद उनके लुक को पूरी तरह से लॉक करके रखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के विरोध को देखते हुए इसके प्रमोशन से भी सैफ अली खान को दूर रखा गया है।
ट्रेलर लांच के बाद से लोग इसकी तुलना एस0 एस0 राजामौली की फिल्म बाहुबली (Bahubali) से कर रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि इस फिल्म की तुलना बाहुबली (Bahubali) से नहीं की जा सकती। बाहुबली (Bahubali) एक फिक्शन फिल्म है, वहीं आदिपुरुष (Adipurush) हिन्दुओं की आस्था है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉलीवुड के गलियारों से भी इस फिल्म के लिए पॉजिटिव रिस्पांस ही आ रहा है।