
The Kerala Story (द केरल स्टोरी), आजकल यही नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है। बॉलीवुड के गलियारों से होते हुए देश और प्रदेशों की राजनीति में इसकी चर्चा अब आम हो गई है। हो भी क्यों न, लव जिहाद और धर्मांतरण पर बनी इस फिल्म में इस्लामिक कट्टरपंथियों का असली चेहरा जो दिखाया गया है।
अब द केरल स्टोरी (The Kerala Story) को मेकर्स ने एक साथ 37 से ज्यादा देशों में रिलीज़ करने की तैयारी की है। इसकी जानकारी फिल्म की एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) ने ट्वीट करके दी। 12 मई 2023 को यह फिल्म एक साथ 37 देशों में रिलीज़ होने वाली है।
कहने का तात्पर्य यह है कि अभी तक द केरल स्टोरी (The Kerala Story) को जो प्यार भारत से मिला, वही अब विदेशों की धरती से भी मिलेगा। कट्टरपंथी इस्लाम से जुड़ा जो मैसेज इस फिल्म के जरिए हिंदुस्तानी लोग देख-समझ पाए, वही अब विदेशी भी समझेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 37 देशों में से कुछ जगहों पर ‘द केरल स्टोरी’ हिंदी में रिलीज की जाएगी जबकि कुछ जगहों पर हिंदी के साथ-साथ तमिल में भी। जैसे आयरलैंड के लोग ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) को सिर्फ हिंदी में देख पाएँगे जबकि इंग्लैंड में रहने वाले इसे हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में देख सकेंगे।
37 देशों के सिनेमा घरों में ‘द केरल स्टोरी’ के रिलीज होने का मतलब है – कांग्रेसी/वामपंथी विचारधारा वाले लोगों के घाव पर नमक रगड़ना। ऐसा इसलिए क्योंकि बैन लगा कर भी ये लोग ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) के सक्सेस को रोक नहीं पाए। तुष्टिकरण की राजनीति के चलते पश्चिम बंगाल में फिल्म पर बैन लगाया गया। तमिलनाडु में सिनेमा घरों के मालिकों को नुकसान की धमकी देकर शैडो-बैन करवाया गया। हुआ क्या लेकिन?

हुआ यह कि ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) रिलीज के पाँचवें दिन ही हाफ सेंचुरी पार कर गई। मंगलवार (9 मई 2023) तक इस फिल्म ने 2 राज्यों में बिना कमाई किए 56.86 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया। 37 देशों में रिलीज के बाद फिल्म का मैसेज भी ग्लोबल दुनिया तक जाएगा, साथ ही साथ फिल्म का बिजनेस भी बढ़ेगा। दोनों मामलों में कॉन्ग्रेसी/वामपंथी लोगों की जलेगी।
The Kerala Story: कमाई में रणवीर-सलमान को छोड़ा पीछे
मंगलवार (9 मई 2023) को ‘द केरल स्टोरी’ ने 11.14 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। रिलीज के बाद पहले मंगलवार के कलेक्शन को देखा जाए तो 2023 की यह दूसरी सबसे सक्सेसफुल मूवी है। इससे ज्यादा शाहरुख की पठान (23 करोड़ रुपए) ही कमा पाई है।
रणवीर की ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (6.02 करोड़ रुपए), सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ (6.12 करोड़ रुपए) और अजय देवगन की ‘भोला’ (4.4 करोड़ रुपए) के बिजनेस से काफी आगे निकल गई है ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story)
1 thought on “The Kerala Story: राजनीतिक कारणों से राज्य कर रहे बैन, विदेश में एक साथ 37+ देशों में रिलीज़ होगी ‘द केरल स्टोरी’”