
CPS ग्रुप: पीडीडीयू नगर(मुगलसराय) स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल ग्रुप के कक्षा 11वीं व 12वीं के फिजिकल एजुकेशन के छात्र- छात्राओं के लिए ‘सूर्य नमस्कार – इंटर स्कूल हाउस कंपटीशन’ का आयोजन शनिवार को चंधासी ब्रांच में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ.अनिल यादव सर, मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचारक पवन कुमार, विशिष्ट अतिथि नगर कार्यवाह भुवनेश्वर व नगर शारीरिक शिक्षण प्रमुख अखिलेश ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

CPS: स्टूडेंट्स को मेडल देकर किया सम्मानित
इस प्रतियोगिता में कुल 65 छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वहीं प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि की भूमिका निभा रहे आरएसएस के नगर प्रचारक पवन कुमार ने सूर्य नमस्कार के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार करने के दरम्यान कुल सात महत्वपूर्ण योगासन किए जाते हैं जो शरीर के लिए अत्यंत लाभदायक है । इससे आयु, बल व बुद्धि तीनों की वृद्धि होती है।
Also read:
Ramnagar Ramleela: 14 किमी पैदल चले चंदौली के दीपक, बन गए भगवान श्रीराम, पढ़िए पूरी कहानी…
काशी विश्वनाथ से नाराज होकर महर्षि वेदव्यास ने बसाई थी दूसरी काशी, गणेश जी ने शांत कराया था क्रोध

विशिष्ट अतिथि भुनेश्वर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से मन में ऊर्जा का संचार होता है। अखिलेश केसरी ने सूर्य नमस्कार के बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ.अनिल यादव ने कहा कि यह आयोजन एक प्रकार से अवसर है, जो बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। इस अवसर का लाभ लेते हुए सभी बच्चों को प्रतियोगिता में सहभाग करना चाहिए।

प्रतियोगिता में चंदासी ब्रांच [CPS] के स्पोर्टस टीचर कुमार नंद व परशुरामपुर के स्पोर्ट टीचर अजीत ने निर्णायक की भूमिका निभाई। सभी अतिथियों का स्वागत सीपीएस ग्रुप के सीएमडी डॉ० विनय कुमार वर्मा ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन चंदासी ब्रांच के वॉइस प्रिंसिपल विधु श्रीवास्तव ने किया।

इस मौके पर साहूपुरी ब्रांच की इंचार्ज सपना पांडे, धूस ब्रांच की इंचार्ज प्रीति गुप्ता, चंदासी ब्रांच की कोऑर्डिनेटर नेहा मसीह, चंदासी ब्रांच के सीनियर क्लास के कोऑर्डिनेटर अर्जुन पांडे सहित अजय श्रीवास्तव, रमेश मौर्य, पीपी सर, नीतीश कुमार, शुभम, सज्जाद अली, पवन गुप्ता समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

