
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं० धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बुधवार देर रात शर्ति कृष्ण जन्मभूमि मथुरा पहुंचे। उन्होंने वृन्दावन और बरसना में संतों से मुलाकात की। गुरुवार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने मीडिया से कहा, ‘हमारी गलती से मुक्त नहीं हुई श्री कृष्ण जन्मभूमि। देर से ही सही पर जागे तो सही सनातनी। विशाल अभियान चलाकर अयोध्या की तरह ही श्री कृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराया जायेगा।
वहीँ कथावाचक देवकीनंदन महाराज ने कहा, ‘औरंगजेब ने मंदिर को तोडकर आगरा जामा मस्जिद की सीढियों के नीचे छुपाया था। भाईचारा की बात करने वाले लोग पांच दिन में मूर्ति को हिन्दू समाज को वापस करें, अन्यथा आगरा में ही कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार रहें। उन्होंने कहा किजल्दी ही मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि के लिए बड़ा आन्दोलन शुरू किया जाएगा. इसकी रुपरेखा तैयार कर ली गई है.
कन्हैया को मुक्त कराने जल्द होगा आन्दोलन
देवकी नंदन ठाकुर ने पत्रकारों से कहा कि आगरा की जामा मस्जिद की सीढियों के नीचे भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति है. उसे खोदकर वहां से निकालना है. श्री कृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराने के लिए बहुत जल्द बागेश्वर धाम सरकार के साथ मिलकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलाया जाएगा. इस आन्दोलन में युवाओं की अहम भूमिका होगी. यह आन्दोलन ब्रज भूमि से होते हुए आगरा, कानपुर, प्रयागराज से पूरे देश में पहुंचेगा. इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है.

देवकी नंदन ठाकुर ने आगे कहा कि हमारे आराध्य भगवान श्रीकृष्ण का मंदिर तोड़कर उनकी मूर्तियां आगरा के शाही जामा मस्जिद लाई गई थीं. इसके बाद प्रतिमाएं मस्जिद की सीढ़ियों में चुनवा दी गई थीं. यह सब जानते हुए भी हम मौन हैं. हम कोर्ट व नेताओं से अपील करेंगे कि उन सीढियों को खुदवाकर मूर्तियां निकलवा ली जाएं. इस कार्य में मस्जिद को कोई नुकसान नहीं होगा.
अश्लील वेब सीरीज पर लगे रोक
पत्रकारों द्वारा अश्लील वेब सीरीज पर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि फिल्मों में रिश्तों की मर्यादा तार-तार हो रही है. उन्होंने सरकार से अपील की है कि संस्कृति को बचाए रखने के लिए ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराए जा रहे आपत्तिजनक कंटेंट पर रोक लगाया जाना चाहिए.
जब कभी खालीपन लगे, तो ब्रज आ जाना…
वहीँ धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, ‘जीवन में जब कभी खालीपन लगे, तो ब्रज आना चाहिए। हमें खालीपन लगा, हम ब्रज आए हैं। ब्रज आगमन पर संतों से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।’

वृन्दावन में संतों से मुलाकात के बाद धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बरसाना के प्रिया कुंड पहुंचे। यहां विरक्त संत विनोद बाबा से आशीर्वाद लिया। धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री यहां करीब 1 घंटे तक रहे। इस दौरान उन्होंने बाबा से ब्रज और राधारानी के बारे में आध्यात्मिक चर्चा की।
बता दें कि बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अक्सर अपने बयानों के कारन चर्चा में रहते हैं। वे सनातन के प्रचार-प्रसार की बात करते हैं। उनके अनुसार, धर्म केल्व एक ही है, वह है- सनातन। सनातन के अलावा जो भी है, पंथ है।
1 thought on “‘जामा मस्जिद की सीढ़ियाँ खोदकर निकाली जाएं मूर्तियां’ देवकीनंदन ठाकुर ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति का किया ऐलान, बागेश्वर धाम भी आए साथ”