
Nirahua Statement Gyanvapi: आजमगढ़ के सांसद और बीजेपी के कद्दावर नेता दिनेश लाल यादव निरहुआ शनिवार को वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने ज्ञानवापी परिसर में चल रहे सर्वे पर खुशी जाहिर किया।
दिनेश लाल यादव ने कहा कि जो भी चीजें हैं, वह सत्य के रूप में सामने आएंगी। उन्होंने कहा कि यह न्यायपालिका का काम है और जब कोई भी आरोप (Nirahua Statement Gyanvapi) लगता है, जो सच होगा वह सामने आएगा। इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। यह न्यायपालिका का काम है। न्यायपालिका को अपना काम करने दिया जाए जो सच है, वह सामने आ जाएगा।
Nirahua Statement Gyanvapi: मुस्लिम पक्ष भी इस सर्वे में शामिल हो
दिनेश लाल ने कहा कि इस सर्वे में मुस्लिम पक्ष को शामिल होना चाहिए। मैं यह कहता हूं कि सच से घबराने की किसी को आवश्यकता नहीं है। सच की ही जांच चल रही है, सच जो है वह सामने आएगा। इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है। मुझे लगता है कि यह न्यायपालिका का काम है। वह बताएगी कि क्या होना चाहिए।
चुनाव के सवाल पर पूछने पर निरहुआ (Nirahua Statement Gyanvapi) ने कहा कि इसका चुनाव से कुछ लेना देना नहीं है। हम तो भोले के दीवाने हैं और सावन का महीना है भोले बाबा का आशीर्वाद लेने आ गए हैं। उनकी कृपा है तो हम आ गए। हमारी क्या औकात है प्रभु की इच्छा है। हम आजमगढ़ में विकास कार्यों की बैठक में जा रहे थे। इसी बीच हम यहां बाबा का दर्शन करने आए यहां जा रहे थे वहां पर विकास कार्यों की बैठक है हमारे मित्रों ने कहा सावन का महीना है और भोलेनाथ का दर्शन हो जाएगा, तो हम दर्शन करने यहां आ गए।

दिनेश लाल यादव ने कहा कानून बताएगा कि साक्ष्य (Nirahua Statement Gyanvapi) क्या कह रहे हैं। इस सर्वे में सबको सहयोग करना चाहिए। मैं तो कहता हूं कि जैसी विपक्ष की मांग है, विपक्ष वाले कह रहे हैं कि मंदिरों की जांच होनी चाहिए। हम तैयार हैं, कर लो वह भी। जो सच है, वह सामने आना चाहिए। मेरा मानना है कि सर्वे का कोई भी विरोध ना करे। सब को सहयोग करना चाहिए। सच के साथ सबको होना चाहिए।
बता दें कि आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ शनिवार को काशी पहुंचे। उन्होंने गंगा स्नान किया और उसके बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन किया। इसके बाद वे मीडिया से मुखातिब हुए फिर आजमगढ़ के लिए प्रस्थान कर लिए।
To get more updates join our Whatsapp Group