
वाराणसी। अपने सामाजिक दायित्वों की पूर्ति करते हुए वाराणसी के प्रसिद्ध रेडियो स्टेशन रेडियो सिटी (Radio City 91.9) ने रेडियो सिटी वुमन आइकॉन अवार्ड (Radio City Woman Icon Award) कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान रेडियो सिटी (Radio City 91.9) ने दैनिक जागरण के साथ मिलकर अपने क्षेत्र में कुछ विशेष और लीक से हटकर कार्य कर रही महिलाओं को ‘रेडियो सिटी वुमन आइकन अवार्ड’ से सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर हरे राम त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि डॉ० नीरजा माधव रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य व विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ की। प्रो० हरे राम त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि रेडियो सिटी हमेशा से ही अपने रेडियो पर बनारस बनारस के लोगों से जुड़ी बातों और उनके अनुभव को साझा करता रहा है। साथ ही समय-समय पर बनारस शहर के कई ऐसे लोगों को सम्मानित करता रहा है, जिन्होंने ना केवल अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाई है, बल्कि जरूरतमंद लोगों के लिए कुछ ज्यादा करने की कोशिश की है। ऐसे में रेडियो सिटी द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय है।

Also Read:
काशी की 350 वर्ष पुरानी अनोखी परंपरा: जलती चिताओं के बीच रात भर घुंघरू छनकाती है नगरवधुओं की महफ़िल
काशी को चारों ओर से जोड़ेगा Ropeway, BHU, रामनगर और गंगा पार तक पहुंचेगा
अतिथियों का स्वागत रेडियो सिटी के महाप्रबंधक योगेश सिंह व प्रोग्रामिंग हेड रूपेश सिंह ने किया। संचालन आर जे विशाल और आर जे नेहा ने किया। इस कार्यक्रम के प्रायोजक स्कॉलर्स होम, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एवं सुधाकर महिला महाविद्यालय रहे। कार्यक्रम में डॉ. जयशीला पांडे, डॉ. इशरत जहां, वर्षा धानुका, प्रमिला यादव, डॉ. तनु सिंह, निहारिका, अनुभा जैन, सुशीला मौर्य, डॉ. स्नेहा गुप्ता, शिवांगी निगम, चारु गुप्ता, नैन्सी गुप्ता, श्रद्धा, सीए डॉ. स्वाति अग्रवाल मित्तल, डॉ. रश्मि गुप्ता, पूनम राय, डॉ शिप्रा धर को सम्मानित किया गया। इस दौरान रेडियो सिटी की पूरी टीम मौजूद रही।