
Rakshabandhan News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक मिशनरी स्कूल में बच्चों की कलाई से राखी कटवा देने का मामला सामने आया है। जहां कथित तौर पर छात्रों से कहा गया कि स्कूल में हिंदू धर्म का प्रचार प्रसार नहीं किया जा सकता। इस घटना के बाद अभिभावकों और हिन्दू संगठनों ने स्कूल प्रशासन का जमकर विरोध किया। जिसके बाद स्कूल मैनेजमेंट ने माफ़ी मांग ली है।
बरेली के आंवला सर्किल क्षेत्र के भमोरा रोड पर होली कान्वेंट स्कूल है। छात्रों के राखी काटने की घटना (Rakshabandhan News) सोमवार (28 अगस्त 2023) की है। रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को कुछ छात्र राखी बांधकर स्कूल आए थे। इसकी जानकारी होने पर एक महिला टीचर ने कैंची मंगवाकर छात्रों की राखी और कलावा काट दी।
प्रदर्शनकारीयों ने इसके लिए शगुफ्ता नाम की एक टीचर को दोषी ठहराया है। बताया है कि वह इस स्कूल में बच्चों को विज्ञान पढ़ाती है। हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने मीडिया को बताया है कि इस स्कूल का संचालन केरल का कोई ईसाई करता है। हालाँकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
स्कूल से घर जाने के बाद छात्रों ने राखी काटे जाने की घटना के बारे में अपने अभिभावकों को बताया। पीड़ित छात्रों के परिजन अगले दिन 29 अगस्त को शिकायत ले कर स्कूल पहुँचे। मामले की जानकारी हिन्दू संगठनों को हुई तो वे भी अभिभावकों के साथ विरोध-प्रदर्शन में शामिल हो गए। स्कूल के सामने हो रहे हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुँची। इस बीच स्कूल प्रशासन ने अपनी गलती मानी और लिखित तौर पर भविष्य में दोबारा ऐसी गलती न होने का आश्वासन दिया। लिखित आश्वासन के बाद हिन्दू संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन खत्म कर दिया।

विरोध-प्रदर्शन में शामिल हरेंद्र फौजी ने मिशनरी स्कूलों पर धर्म परिवर्तन का एजेंडा (Rakshabandhan News) चलाने का आरोप लगाया। होली फैमिली स्कूल में हुई घटना को भी उन्होंने इसी का हिस्सा बताया। एक अन्य प्रदर्शनकारी आशीष ने कहा कि स्कूल के अंदर क्रिसमस का सेलिब्रेशन 15 दिनों तक चलता है। लेकिन इसका हिन्दू समाज विरोध नहीं करता। अब भविष्य में किसी हिंदू छात्र को प्रताड़ित किया गया तो स्कूल बंद करवा दिया जाएगा।

Rakshabandhan News: पढ़ाएंगे बाइबिल, लेकिन राम का नाम प्रतिबंधित
विरोध-प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले बरेली के सामाजिक कार्यकर्ता ओमेंद्र पाल ने बताया कि स्कूल में कई हिन्दू बच्चों को उनकी मर्जी के खिलाफ स्कूल में बाइबिल पढ़ाई जाती है। लेकिन जय श्रीराम बोलना प्रतिबंधित है। उन्होंने स्कूल का प्रबंधक केरल के किसी ईसाई को बताया। उनके अनुसार बच्चों की राखियाँ उतरवाने वाली टीचर मुस्लिम है। उसके शौहर कपड़ा व्यवसायी हैं।
हिन्दू संगठन से जुड़े सुनील सौरभ ने बताया कि शगुफ्ता मैडम ने स्कूल की मैनेजमेंट कमेटी में शामिल सिस्टर एंजोज के कहने पर छात्रों की राखी काटे थे। ओमेंद्र पाल का यह भी कहना है कि होली फैमिली स्कूल में अक्सर छात्रों को कलावा (Rakshabandhan News) और तिलक लगाने पर टोका जाता है। माफी नामे पर स्कूल की उप प्रधानाचार्या सिस्टर सोफी मारिया के हस्ताक्षर हैं।
To get More updates join our whatsapp group