
वाराणसी। श्री हनुमान जन्मोत्सव व श्री मानस मण्डल चौखंभा के 15वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर आसभैरव स्थित अग्रवाल भवन में भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गुरुवार सुबह पहले शोभायात्रा और फिर शाम को भजनों की अविरल धारा की प्रस्तुति की गई। जिसमें हजारों भक्तों की भारी भीड़ जुटी रही।
भजन संध्या की शुरुआत ज्योति प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद श्री गणेश जी, श्री राम दरबार, श्री हनुमान जी, श्री शंकर जी, बाबा तैलंग स्वामी जी, मां दुर्गा एवं श्री कृष्ण जी का भव्य श्रृंगार अनेक प्रकार के फूलों से किया गया।

ज्योति प्रज्वलन का कार्यक्रम संस्था के संरक्षक रमेश चौरसिया एवं संस्था के अध्यक्ष परशुराम उपाध्याय ने ‘आओ पधारो गौरी के लाला’ गीत से किया। संस्था के अध्यक्ष परशुराम उपाध्याय ने “एक यह भी है मां एक वह भी है…” भजन प्रस्तुत किया। संस्था के महामंत्री भैयालाल ने गुरु वंदना गाया। वहीं सौरभ उपाध्याय ने रामधुन की अलख जगाई।

तत्पश्चात सुंदरकांड का पाठ प्रारंभ हुआ व उसके बाद रात्रि पर्यन्त भजन की अविरल धारा बहती रही। जिसमें मुख्य कलाकारों में संजय शुक्ला, विनोद कुमार सेठ, अनिल राज, अंशिका सिंह, रीता, सरिता तथा एवं हजारों भक्तों ने बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई। इस अवसर पर संस्था के ओर से अजय अग्रवाल, जय नारायण सिंह, जयप्रकाश जायसवाल, अनुराग अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, श्याम नारायण मिश्रा, लालचंद चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे। ढोलक पर विशाल, ऑर्गन पर सावन, बैंजो पर जियाराम और पैड पर साहिल ने संगत किया। संस्था के अध्यक्ष परशुराम उपाध्याय ने सभी आगंतुकों और भक्तों को धन्यवाद दिया।

बता दें कि 200 सदस्यों वाली संस्था श्री मानस मण्डल चौखंभा के ओर से विगत 15 वर्षों से श्री हनुमान भक्ति की अविरल धारा बहाई जा रही है। श्रीमानस मण्डल चौखम्भा वाराणसी का उद्देश्य भारतीय सभ्यता, संस्कृति एवं संस्कार से जन जनमानस एवं सम्पूर्ण राष्ट्र को जोड़ना है। संस्था के ओर से प्रत्येक शनिवार को किसी सदस्य के घर अथवा प्रतिष्ठान पर सुन्दरकाण्ड का पाठ आयोजित किया जाता है। जिसमें सभी सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित की जाती है।