
वाराणसी। एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के केस (Akanksha Dubey Case) में आरोपी समर सिंह के खिलाफ बुधवार को वाराणसी के फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हुई। वाराणसी पुलिस ने सात की रिमांड अदालत से मांगी थी, वहीँ अदालत ने पुलिस को समर सिंह की पांच दिन की रिमांड मंजूर की है।
अपर सिविल जज जूनियर डिवीज़न / फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम तान्या गुप्ता की अदालत ने समर सिंह की रिमांड 13 अप्रैल की सुबह 10 बजे से 17 अप्रैल की शाम 5 बजे तक मंजूर की है। समर अदालत में जिला जेल से विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये पेश हुआ। आरोपी समर सिंह मंगलवार को भी अदालत में विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये पेश किया गया था। इस केस में कस्टडी रिमांड की अर्जी पेश की, जिस पर कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।
सारनाथ थाने की पुलिस ने अदालत से सात दिन की रिमांड मांगी थी। पुलिस के अनुसार, समर के मोबाइल का बरामद किया जाना ज़रूरी है। इसके साथ ही समर के मुंबई और लखनऊ जाकर उसके व आकांक्षा के बीच हुए पैसे के लेनदेन व फिल्मों के करार सम्बन्धी कागजाद बरामद करना है। जिसके बाद ही इस केस से जुड़े सबूत इकठ्ठा हो पाएंगे।
दूसरी ओर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने समर के दोस्त संजय सिंह को वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया है। इस खबर को पूरी पढने के लिए यहां पर क्लिक करें…

समर सिंह ने वर्चुअली पेश होने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। जसी कोर्ट ने मंजूर कर लिया था। कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में समर सिंह ने बताया कि पिछले दिनों कोर्ट से निकलते समय आकांक्षा के समर्थकों ने उस पर हमला करने का प्रयास किया था। पेशी पर जाने के बाद दोबारा ऐसा हो सकता है। जिसके बाद कोर्ट ने समर को वर्चुअली उपस्थित होने की अर्जी को मंजूर कर लिया था।

विदेश भागने की फ़िराक में था समर
बता दें कि वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल में 25-26 मार्च की रात भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने सुसाइड कर लिया था। आकांक्षा की मां मधु दुबे ने समर सिंह और कथित तौर पर उसके बड़े भाई संजय सिंह पर बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने वाराणसी, आजमगढ़, लखनऊ और मुंबई में समर के कई ठिकानों पर दबिश देते हुए उसे 7 अप्रैल को गाज़ियाबाद से गिरफ्तार किया था। समर वहां अपने किसी रिश्तेदार के यहां छिपकर बैठा हुआ था। समर दिल्ली के रास्ते विदेश भागने की फ़िराक में था, लेकिन लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद से गाज़ियाबाद में रुक गया।

नंदग्राम थाना क्षेत्र से घटना के 13वें दिन पुलिस ने आरोपी को गाज़ियाबाद की CJM कोर्ट में दाखिल कर ट्रांजिट रिमांड की अर्जी दाखिल की। शुक्रवार को ट्रांजिट रिमांड की मंजूरी मिलने के बाद समर को शनिवार को वाराणसी कोर्ट में पेश किया गया। न्यायालय ने समर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
2 thoughts on “Akanksha Dubey Case: आरोपी समर को 5 दिन की पुलिस कस्टडी, पुलिस खंगालेगी लखनऊ से मुंबई तक का डाटा”