
माफिया व कुख्यात अपराधी अतीक अहमद की हत्या (Atiq Ahmed News) के बाद कांग्रेस के एक नेता ने उसके लिए भारत रत्न की मांग की। वहीँ कांग्रेस के ही एक नेता ने पहले उसकी शान में कसीदे भी पढ़े हैं। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि विडियो पुराना है, लेकिन उस विडियो में अतीक अहमद, जो खौफ का पर्याय था, उसकी तारीफों के पुल बांधे गए हैं।
कांग्रेस नेताओं के लिए माफिया ही सबकुछ था। लेकिन एक समय ऐसा था, जब जब कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी की प्रॉपर्टी को ही अतीक अह्मद ने कब्ज़ा कर लिया था। जिसके बाद इस मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को भी दखल अंदाजी करनी पड़ी थी। जिसके बाद उसे मुक्त कराया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रयागराज के सिविल लाइन्स के एमजी मार्ग पर स्थित पैलेस टॉकीज सोनिया गाँधी के रिश्तेदार वीरा गांधी की है। वह सोनिया गांधी के ससुर फिरोज गांधी के बहनोई के भतीजे की पत्नी हैं। वर्ष 2007 में जब अतीक हमद फूलपुर से सांसद था, तब उसके गुर्गों ने पैलेस टॉकीज के पीछे की जमीन कब्ज़ा कर ली थी।

अतीक ने सबसे पहले टॉकीज की बगल वाली जमीन खरीदी और उसके बाद अपने गुर्गों की मदद से बगल वाली वीरा गांधी की जमीन पर भी कब्जा कर लिया। इतना ही नहीं, उसने टॉकीज के पीछे वाली जमीन पर भी कब्जा करके वहां ताला लगवा दिया। जिसके बाद टॉकीज को बंद करना पड़ा था।
माफिया के आगे सब बेबस
उस समय वीरा गांधी ने स्थानीय प्रशासन से अपनी जमीन खाली कराने के तमाम दरख्वास्त की, लेकिन अतीक के रुतबे के आगे सभी असफल रहे। तत्कालीन SP City प्रयागराज लालजी शुक्ला के अनुसार, यह अतीक अहमद का एक प्रयोग था। जिसके बाद वह टॉकीज पर भी कब्जा जमा लेता। उन्होंने कहा कि उस प्रयोग के सफल होने पर अतीक अहमद वीरा गांधी की शहर में मौजूद अन्य तमाम जमीनों को भी हथिया लेता। मामले की उच्चस्तरीय शिकायत होने के बाद PMO ने इस मामले में दखलअंदाजी की। जिसके बाद अतीक अहमद ने इससे अपने हाथ पीछे खींचे। हालांकि वीरा गांधी और उनके परिवार ने इस मामले में FIR नहीं दर्ज कराया था। बाद में वे प्रयागराज छोड़कर मुंबई में बस गईं।

गौरतलब है कि 15 अप्रैल 2023 को पुलिस की कस्टडी में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या करने वालों की पहचान लवलेश, अरुण और सनी के तौर पर हुई है। हमले के दौरान पुलिसकर्मी दोनों माफिया ब्रदर्स को रूटीन मेडिकल चेकअप के लिए ले जा रहे थे। इस दौरान मीडियाकर्मी बनाकर आए हमलावरों ने दोनों के नजदीक जाकर हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है।
1 thought on “Atiq Ahmed News: माफिया के ‘खौफ’ से प्रयागराज से मुंबई शिफ्ट हो गईं सोनिया गांधी की रिश्तेदार, जमीन कब्ज़ा मामले में PMO को भी देना पड़ गया था दखल”