
Azamgarh News: सोशल मीडिया के माध्यम से खुद को सब इंस्पेक्टर बताकर व अविवाहित युवतियों से शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले व्यक्ति को आजमगढ़ से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार फर्जी सब इंस्पेक्टर अपने तीन सहयोगियों से साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा है। चारों की गिरफ़्तारी शहर कोतवाली व मुबारकपुर थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से किया। पकड़ा गया गैंग इंटरस्टेट है, जिसके खिलाफ प्रयागराज व लखनऊ जैसे बड़े शहरों में भी छ मुकदमे दर्ज हैं। ये चारों बलिया जनपद के रहने वाले हैं।
दरअसल, सोमवार को सूचना मिली कि बलिया की तरफ से फर्जी उपनिरीक्षक जिले (Azamgarh News) में आने वाला है। इस सूचना पर मुबारकपुर पुलिस व शहर कोतवाली पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी कर फर्जी एसआई की तलाश में जुट गई। मुबारकपुर थाना क्षेत्र में फर्जी सब इंस्पेक्टर धीरज सिंह पुत्र प्रवीन सिंह निवासी दुधैला थाना सहतवार जनपद बलिया को पकड़ा। जो पूरी तरह से पुलिस की वर्दी में था।
इसके साथ गाड़ी चला रहा सहयोगी पंकज सिंह पुत्र बृजेश सिंह निवासी नौकागांव थाना रेवती जिला बलिया को भी गिरफ्तार किया गया। वहीं शहर कोतवाली (Azamgarh News) पुलिस ने फर्जी एसआई धीरज सिंह के दो सहयोगियों राजेश पुत्र पवन सिंह निवासी श्रीनगर थाना बैरिया जनपद बलिया व प्रवीण प्रताप सिंह पुत्र महेश्वर सिंह निवासी नौकागाँव थाना रेवती जनपद बलिया को बैठौली पुलिया के पास से पकड़ा गया।
जानकारी के मुताबिक, गैंग का मुखिया धीरज सिंह, जो कि खुद को सब इंस्पेक्टर बताता था और खुद की पुलिस वर्दी में और अन्य पुलिस कर्मियों के बीच में रहकर फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डालकर लोगों को ठगने का काम करता था। इसके सहयोगी इसके पुलिस में होने का अलग अलग तरीके से लोगों को आभास कराते थे। वर्ष 2020 से गैंग सक्रिय था। वर्दी पहन कर इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर धीरज अपने आप को एसआई (Azamgarh News) बताता रहा। पुलिस के मेडल लगाता रहा। नेताओं के साथ फोटो प्रोफाईल पर डालता था। नियमित रूप से वर्दी पहन कर विभिन्न दफ्तरों में जाता रहा व समारोह में शामिल होता रहा।

Azamgarh News: सोशल साइट्स से रिहाईशी घरों की लड़कियों को बनाते थे निशाना
पहले जीवनसाथी डॉट कॉम, इन्स्टाग्राम जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए रिहाईशी घरों की लड़कियों से दोस्ती का हाथ बढ़ाता था और उन्हें अपने झांसे में लेता था। शादी के प्रपोजल आने पर उनसे नजदीकी बढ़ाता और फिर मां के आपरेशन के नाम पर पैसे मांगता था। शिकार करने के बाद वह उन सभी से बाद में सम्पर्क काट देता था। यह बलिया, मिर्जापुर, लखनऊ और इलाहाबाद में सक्रिय रहा। इस पर पहले से इलाहाबाद व लखनऊ में मुकदमे लिखे जा चुके थे। आजमगढ़ (Azamgarh News) में भी मुकदमा पंजीकृत किया गया। चेकिंग में बवर्दी (फर्जी) पकड़े जाने व दो धोखाधड़ी के मुकदमे कोतवाली और फूलपुर में लिखाये गये हैं।

एसपी सिटी ने बताया कि यह पूरा गैंग (Azamgarh News) है जो जीवनसाथी डॉट कॉम पर लड़कियों से शादी का प्रस्ताव प्राप्त करने के बाद मेलजोल बढ़ाता था और फिर मां की तबीयत खराब होने समेत अन्य तरह की बहाने बना कर पैसा वसूल कर फरार हो जाता था। फर्जी दरोगा धीरज सिंह पूर्व में प्रयागराज व लखनऊ में भी गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके बाद भी वह इस फर्जीवाड़े में अपने तीन साथियों के साथ लगा हुआ था।
एसपी सिटी ने बताया कि इस पूरे गैंग की हिस्ट्रशीट खोली जाएगी और इस चार सदस्यी गैंग पर गैंगस्टर की भी कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं गैंगेस्टर के तहत संपत्ति जब्तीकरण तक की कार्रवाई इन चारों के खिलाफ जनपद पुलिस करेगी।
ये हुई बरामदगी
पकड़े गए अभियुक्तों के पास से एक उपनिरीक्षक की वर्दी मय नेमप्लेट, परिचय पत्र, लोगो, मोनोग्राम स्टार के अलावा तमंचा कारतूस, एक बैगनार कार व एक स्विफ्ट कार भी बरामद किया गया है। बैगनार पर कूटरचित नंबर प्लेट लगा हुआ है।