
Banaras News: सनातन धर्म व मां दुर्गा को गाली देने वाले कथित पत्रकार को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तर कर जेल भेज दिया। स्थानीय नागरिकों व पत्रकारों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की।
खुद को एक अख़बार का मालिक बताने वाला पत्रकार अमित मौर्या (Banaras) विगत कई दिनों से सोशल मीडिया पर विडियो का जरिए नफरत फैला रहा था। इन सभी विडियो में वह हिन्दू धर्म के खिलाफ बोल रहा था। इसी बीच नवरात्रि में उसने एक विडियो बनाया। जिसमें उसने मां दुर्गा पर अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी की। जिसके बाद सनातन के अनुयायीयों ने क्रोधवश वाराणसी के शिवपुर थाने में कथित पत्रकार के खिलाफ लिखित तहरीर दी। इसके साथ ही द फ्रंट फेस इंडिया व पत्रकार प्रेस क्लब के सैकड़ों पत्रकारों ने सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से इस मामले को पुलिस के उच्चाधिकारियों से अवगत कराया।
महोदय, बनारस में एक कथित पत्रकार द्वारा मां दुर्गा को गाली दी जा रही है। जिससे हिंदुओ की भावनाएं आहत हो रही हैं। ये व्यक्ति अक्सर हिंदुओं के खिलाफ वीडियो बनाता रहता है। कृपया तत्काल कार्रवाई करने की कृपा करें।@varanasipolice @dgpup @adgzonevaranasi @myogiadityanath @PMOIndia pic.twitter.com/2MOS29UlDz
— abhishek seth (@TheAbhishekSeth) October 24, 2023
जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों (Banaras) ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कथित पत्रकार के कॉलोनी के लोगों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि कथित पत्रकार अमित मौर्या नशेड़ी है। वह कई नशीले पदार्थों का सेवन करता है। सूत्रों के मुताबिक, उसकी वाराणसी व चंदौली के कई विभागों में भी सांठ-गांठ है। उस पर पहले ही वाराणसी के लालपुर थाने में मुकदमा दर्ज है। वह आए दिन हिन्दू धर्म के खिलाफ विडियो वगैरह बनाता है। इस विडियो के वायरल होने के बाद से सनातन समर्थकों में आक्रोश है। खैर चमड़े की जुबान से सिर्फ हवा ही तो निकालनी है, हिन्दू विरोध अपने आप हो जाएगा।
इस व्यक्ति ने खुलेआम हिंदुओं की आराध्य मां दुर्गा को गाली देकर सनातन धर्म पर खुला प्रहार कर रहा है, इस तरीके का कृत्य कोई भी सनातनी बर्दाश्त नहीं कर सकता। शर्म शर्म शर्म शर्म।।
— पत्रकार प्रेस क्लब यूपी (@ghanshyampatha9) October 24, 2023

Banaras News: कथित पत्रकार ने लांघ दी थी अपनी सीमा
कहते हैं न कि हर चीज़ की एक मर्यादा होती है। सनातन धर्म में तर्क वितर्क के लिए ढेरों जगह हैं। आप संतुष्ट या असंतुष्ट हो सकते हैं। लेकिन जब आप मर्यादा से बाहर निकल जाते हैं, वही आपके लिए घातक हो जाता है। ऐसा ही कुछ अमित मौर्या के साथ भी हुआ। उसने सनातन के प्रति अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में अपनी सीमा लांघ दी थी। जिसके बाद सीमा लांघने पर सनातनियों की भावना जागी और उसके खिलाफ लिखित तहरीर दी।
गजब का दुसाहस है नवरात्रि जैसे पवित्र पर्व पर मां दुर्गा के विषय में इस तरह का घिनौना टिप्पणी कैसे लोगों की जवान से निकलता है। ऐसे लोग समाज ही नहीं मानवता पर भी कलंक है। माननीय मुख्यमंत्री जी यह अपराध अक्षम्य है। सख्त से सख्त कार्रवाई होना चाहिए।
— Manish Dixit (@ManishDixit8808) October 24, 2023
बता दें कि अमित मौर्या काफी विवादित पत्रकार है। वह अपने आपको एक अख़बार का मालिक बताता है। साथ ही अक्सर अपने द्वारा बनाई गई विडियो और कथित अख़बार में बीजेपी और हिन्दू विरोधी मानसिकता वाली खबरें लगाता है। उसके ऊपर पहले से लालपुर-पांडेयपुर (Banaras News) थाने में रंगदारी का मुकदमा दर्ज है।

इस मामले में शिवपुर थाना प्रभारी (Banaras) बैदनाथ सिंह ने बताया कि कुछ लोगों के ओर से लिखित तहरीर प्राप्त हुई है। जिसके बाद उसे
To get more updates join our whatsapp group