
लखनऊ। यूपी में देर रात कई जिलों के IAS, IPS और PCS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। 2020 बैच की IAS निधि बंसल को झांसी के जॉइंट मजिस्ट्रेट से हटाकर सीतापुर CDO बनाया गया है। वाराणसी के नगर आयुक्त शिपू गिरी के जगह IAS अक्षत वर्मा को तैनाती की गई है। IAS पुलकित गर्ग को झांसी के नगर आयुक्त के पद से हटाकर वाराणसी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

IAS, IPS: देर रात सरकार का आदेश
वहीं वाराणसी के नगर आयुक्त रहे शिपू गिरी को विशेष सचिव उच्च शिक्षा बनाया गया है। सत्यप्रकाश, अपर आयुक्त आबकारी से नगर आयुक्त झांसी के पद पर भेजे गए हैं। 2016 बैच के IAS अभिषेक गोयल को विशेष सचिव खाद्य रसद बनाया गया है। वे इससे पहले वाराणसी प्राधिकरण वीसी थे।
To get more updates join our whatsapp group