
Jaunpur News: कहते हैं न कि जब किस्मत में जब पल भर में ही मौत लिखी हो, तो उसे कोई टाल नहीं सकता। ऐसी ही कुछ घटना करवाचौथ के दिन जौनपुर में हुई। जौनपुर के खुटहन क्षेत्र में एक महिला द्वारा अखंड सुहाग के लिए रखा गया व्रत भी उसके पति का जीवन नहीं बचा सका।
चांद निकला या नहीं, यह देखने महिला का पति छत पर गया। वापस लौटते समय वह सीढ़ियों पर इस कदर फिसला कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस [Jaunpur News] को बिना सूचित किए गोमती किनारे पास के ही एक शमशान में उसका अंतिम संस्कार कर दिया। करवाचौथ के दिन पति के मौत से पत्नी अपनी सुध खो बैठी। वहीं पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

Jaunpur News: पलभर में मातम में बदली खुशियां
जानकारी के मुताबिक, कृष्णापुर गांव [Jaunpur News] निवासी [48 वर्षीय] विनोद कुमार दूबे करवा चौथ के दिन सुबह से ही पत्नी के द्वारा रखे गए व्रत के पूजन अर्चन हेतु तैयारियों में लगा हुआ था। शाम को करवा पूजन के बाद पत्नी रिंकी दूबे ने कहा कि जाकर छत पर देखिए चांद निकला है या नहीं। विनोद छत पर जाकर वापस नीचे लौट रहा था कि उसका पैर सीढ़ियों से फिसल गया। वह लड़खड़ाते हुए नीचे आंगन में आ गिरा। बेहोश पति को देख पत्नी ने शोर मचाया तो परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। आनन फानन में उसे सीएचसी बदलापुर ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रोते बिलखते स्वजन शव लेकर घर आ गए। अखंड सौभाग्य के पवित्र पर्व पर मांग सूनी हो जाने से पत्नी रिंकी दहाड़े मारकर रोने लगी। माता मायना देवी पुत्र के ग़म मे विक्षिप्त सी हो गई। मृतक विनोद का के दो बेटे हैं जिनकी उम्र 12 वर्ष और 14 वर्ष के आसपास है।
To get more updates join our Whatsapp Group