
Kanpur Murder Case: यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां, एक ट्यूशन टीचर ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर 10वीं के छात्र की हत्या कर दी। टीचर ने पहले छात्र को किडनैप किया और परिजनों से फिरौती मांगी। लेकिन मामला तो कुछ और ही था। घटना का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने टीचर के घर से ही छात्र का शव बरामद किया।
जानकारी के मुताबिक, कानपुर के एक बड़े कपड़ा व्यापारी का बेटा शहर के एक प्रतिष्ठित विद्यालय में 10वीं का छात्र था। परिजनों के अनुसार, वह शाम को स्कूटी से कोचिंग गया था और उसके बाद घर लौटा ही नहीं। इसके बाद उनके घर पर कोई व्यक्ति मुंह बांधकर स्कूटी से आया और एक पत्र दे गया। जिसमें लिखा था कि बच्चा चाहिए तो 30 लाख रुपए फिरौती देनी पड़ेगी। प्रथम दृष्टया पुलिस को मामला फिरौती का लगा, लेकिन जब जांच हुई तो मामला [Kanpur Murder Case] कुछ और ही निकला।
पुलिस मामले की जांच करते हुए ट्यूशन टीचर के बॉयफ्रेंड तक पहुंची। पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उन्हें कुछ जानकारी मिली। जिसके आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की और सीसीटीवी फूटेज [Kanpur Murder Case] निकलवाए। इसके बाद पुलिस ट्यूशन टीचर रचिता के घर पहुंची, जहां स्टोर रूम से छात्र का शव बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक, छात्र की मौत शाम 5 बजे ही हो गई थी। फिरौती की मांग केवल सिर्फ पुलिस को गुमराह करने के लिए की गई थी।

Kanpur Murder Case: सीसीटीवी से सामने आई सच्चाई
सीसीटीवी फूटेज के अनुसार, छात्र खुद अपनी मर्जी से टीचर के घर गया था। सीसीटीवी में वह खुद घर के अंदर जाता दिख रहा है, इसके बाद रचित और उसका बॉयफ्रेंड भी घर के भीतर जाते दिख रहे हैं। लगभग आधे घंटे बाद दोनों घर से बाहर निकलते हैं, लेकिन कुशाग्र अंदर ही रहता है। पुलिस के मुताबिक, इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई थी। इसके बाद प्रभात सीसीटीवी में छात्र की स्कूटी ले जाता है।
Also Read:
झांसी में तेरहवीं का खाना खाकर एक हजार लोग पड़े बीमार, मचा हड़कंप, अस्पतालों में लगी लंबी लाइन
इसके बाद आरोपी प्रभात और उसका दोस्त आर्यन एक स्कूटी से फिरौती [Kanpur Murder Case] वला पत्र लेकर घर जाते हैं। इसके लिए स्कूटी का नंबर प्लेट भी बदल देते हैं। पुलिस के मुताबिक, रचित ने इसकी शिनाख्त की है कि पत्र को उसके बॉयफ्रेंड प्रभात ने ही लिखा है। पुलिस ने फिलहाल ट्यूशन टीचर रचिता उसके बॉयफ्रेंड प्रभात और दोस्त आर्यन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के पूछताछ में आरोपी प्रभात ने कुबूला कि छात्र के टीचर से संबंधों की वजह से उसकी हत्या की। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और जल्दी पूरे मामले का पूरा खुलासा होगा।
To get more updates join our Whatsapp Group
1 thought on “Kanpur Murder Case: आशिकी की बलि चढ़ा दसवीं का छात्र, पहले मांगी 30 लाख फिरौती, फिर पुलिस ने बताया हैरान कर देने वाला सच”