
Loksabha Chunav: यूपी में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी उठापटक जारी है। सभी पार्टियां लोकसभा चुनाव के मद्देनजर टिकट बंटवारे की तैयारी कर रही हैं। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने यूपी की 80 सीटों में 75 सीटों पर जीत के लक्ष्य रखा है। इसके लिए शीर्ष नेतृत्व से लेकर संगठनात्मक ढांचे को ‘जिताऊ’ उम्मीदवार की तलाश में लगा दिया गया है। जिसके मद्देनजर पार्टी के पुरनिये अपने सगे सम्बन्धियों को लोकसभा का टिकट दिलाने में लगे हुए हैं।
दूसरी ओर, बीजेपी यूपी में 75 सीटों का लक्ष्य हासिल करेगी, तो दूसरे राज्यों में हुए नुकसान (Loksabha Chunav) की भरपाई भी कर सकेगी। ऐसे में पार्टी को सिर्फ और सिर्फ ‘जिताऊ’ उम्मीदवारों से ही आस है। बताया जा रहा है कि ऐसी स्थिति में पार्टी में दो दर्जन से ज्यादा वर्तमान सांसदों के टिकट काटे जा सकते हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, 2024 के लोकसभा चुनाव में बीते 5 वर्षों के कार्यकाल के फीडबैक के आधार पर टिकट कटने के आसार हैं। स्वयं प्रधानमंत्री भी इस बात के संकेत दे चुके हैं कि उम्र पार चुके सांसद अपने टिकट के फेर में न रहें।
Loksabha Chunav: खराब प्रदर्शन वाले सांसदों का भी कटेगा टिकट
टिकट कटने वाले मौजूदा सांसदों में इलाहाबाद से रीता बहुगुणा जोशी, डुमरियागंज से जगदम्बिका पाल, देवरिया से रमापति राम त्रिपाठी, कानपुर से सत्यदेव पचौरी, बरेली से सांसद संतोष गंगवार, चंदौली से महेंद्र नाथ पाण्डेय और मथुरा से हेमा मालिनी का नाम शामिल है। ये सभी वर्तमान सांसद अपनी उम्र सीमा पार कर चुके हैं।

वहीं दूसरी ओर कुछ वर्तमान सांसदों के ख़राब प्रदर्शन के कारण भी उनका टिकट कटने के कयास लगाए जा रहे हैं। जिनमें बदायूं से संघमित्रा मौर्या, बलिया से वीरेंद्र सिंह मस्त, फूलपुर से केसरी देवी पटेल, भदोही से रमेश बिंद, फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति, कुशीनगर से विजय दुबे, अकबरपुर से देवेंद्र सिंह बोले, फिरोजाबाद से चंद्रसेन जादौन, मेरठ सांसद राजेन्द्र अग्रवाल के अलावा पीलीभीत और सुल्तानपुर से वरुण गांधी और मेनका गांधी के नाम की भी चर्चाएं तेज हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी (Loksabha Chunav) के आंतरिक सर्वे और कार्यकर्ताओं के फीडबैक के आधार पर यह फैसला लिया जायेगा।
हमारे इसी तरह के अपडेट्स पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
2 thoughts on “Loksabha Chunav: ‘जिताऊ’ उम्मीदवारों की तलाश में जुटे बीजेपी के ‘बड़कवा’, 75 पार कर चुके इन सांसदों का कट सकता है टिकट”