
दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार (28 अप्रैल 2023) को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों की FIR दर्ज की जाएगी। वहीं जंतर मंतर पर धरने पर बैठी महिला पहलवानों ने WFI chief को तुरंत जेल में डालने की मांग की। केवल इतना ही नहीं प्रदर्शन स्थल पर ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ के आपत्तिजनक नारे भी लगाए गये हैं।
इसी बीच बृजभूषण शरण सिंह का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘कोर्ट ने आज जो भी फैसला किया है, मैं उसका स्वागत करता हूं। कोर्ट के इस फैसले से मैं बहुत खुश हूं। अब कोर्ट में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। मुझे इंसाफ मिलेगा। मुझे अपने कर्म पर भरोसा है।’
WFI के अध्यक्ष ने आगे कहा, ‘“सरकार की तरफ से कहा गया था कि FIR लिखने में कोई दिक्कत नहीं है। मैं इसका भी स्वागत करता हूँ। जब कमिटी बनी थी, तब भी मैंने कोई सवाल नहीं किया था। इन लोगों को इंतजार करना चाहिए था, यह लोग सुप्रीम कोर्ट गए और वहाँ से एक फैसला आया।”
उन्होंने कहा, “दिल्ली पुलिस को जाँच मिली है। इसमें जहाँ भी मेरे सहयोग की आवश्यकता होगी, वो मैं करने के लिए तैयार हूँ। मुझे पुलिस प्रणाली और न्यायालय पर भरोसा है। इस देश में न्यायपालिका से बड़ा कोई नहीं है। अब तक तो FIR दर्ज हो गई होगी। मैं कानून का पालन करता रहा हूँ और आगे भी करूँगा।”
आजतक से बातचीत में बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “मैं कहीं भागा नहीं हूँ, अपने आवास पर हूँ। मुझ पर आरोप लगाने वालों के पास मजबूत राजनीतिक समर्थन है। मामले का राजनीतिकरण किया जा रहा है। उन्होंने निचली अदालत के फैसले का इंतजार नहीं किया और सुप्रीम कोर्ट चले गए।”
उन्होंने सवाल किया, “कैंप के अन्य पहलवान बाहर क्यों नहीं आए? सब कुछ इन्हीं लोगों के साथ ही क्यों हो रहा है? प्रदेश के और भी कई पहलवान खेमे में हैं, लेकिन उनके अलावा किसी अन्य पहलवान ने कोई आरोप नहीं लगाया है। मैं गलत नहीं था और ना मैं गलत हूँ।”
गोंडा से भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह तो यहाँ तक कह दिया कि अगर पहलवान चाहते हैं कि वे अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दें तो वह इसके लिए भी तैयार हैं। उन्होंने कहा, “पहलवानों को चाहिए कि धरना खत्म करें और प्रैक्टिस में जुट जाएँ।”
बृजभूषण सिंह ने खिलाड़ियों को लेकर कहा, “पहलवानों की माँगें लगातार बदल रही हैं। वे सवाल उठाते रहेंगे। दिल्ली पुलिस पर भी सवाल उठाएँगे। मुझे आजतक किसी मामले में किसी अदालत ने दोषी नहीं ठहराया है। सब कुछ राजनीति से प्रेरित है।”
सांसद पद से इस्तीफा दें बृजभूषण: पहलवान
अब जबकि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों द्वारा FIR दर्ज करने की माँग को दिल्ली पुलिस ने माँग ली तो पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि उन लोगों को दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं है। फोगाट ने कहा, “हमारी माँग है कि उन्हें (WFI अध्यक्ष) जेल में डाला जाए। उन्हें हर एक पद से हटाया जाए। सांसद पद से भी इस्तीफा दें।”
वहीं, प्रदर्शन कर रहे बजरंग पूनिया ने कहा, “उनको (बृजभूषण सिंह को) तुरंत जेल मे डाला जाना चाहिए। हम पुलिस की FIR का इंतजार कर रहे हैं कि किन धाराओं में केस दर्ज होता है। हमारा फोन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने नहीं उठाया।”
पहलवान साक्षी मलिक के साफ लग रहा है कि पहलवान दिल्ली पुलिस को सहयोग नहीं करेंगे और ना ही इस मामले में अपना बयान दर्ज कराएँगे। साक्षी ने कहा, “हम अपना बयान सुप्रीम कोर्ट में दर्ज कराएँगे। उनको (बृजभूषण शरण सिंह) को जेल में डालने और सभी पदों से हटाने के बाद ही हमारा प्रदर्शन खत्म होगा।”
‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ के लगे नारे
पहलवानों ने सभी नेता और अपने जाट समुदाय के खापों से समर्थन माँगा था। जंतर-मंतर के प्रदर्शन स्थल पर कॉन्ग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा और उनके बेटे दिपेंद्र हुड्डा पर पहुँचे। इस दौरान ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी, आज नहीं तो कल खुदेगी’ के नारे लगे।
बता दें कि महिला पहलवानों कई राजनीतिक दलों और जाट समुदाय के खापों का भी समर्थन मिला है। पहलवानों के समर्थन में नीरज चोपड़ा और कपिल देव के अलावा और कई हस्तियाँ आई हैं। यहाँ तक कि ‘टूलकिट’ का हिस्सा रहीं स्वरा भास्कर ने भी इस पर सरकार को घेरने का प्रयास किया है।
वहीं, हरियाणा कुश्ती संघ के महासचिव राकेश कोच ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन किया है। उन्होंने महावीर फोगाट परिवार पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। राकेश कोच ने कहा कि उनका परिवार कुश्ती संघ पर कब्जा करना चाहता है। राकेश कोच ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कॉन्ग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा अपने बेटे दीपेंद्र हुड्डा को WFI का अध्यक्ष बनवाना चाह रहे हैं। इसलिए वे खिलाड़ियों को भड़का रहे हैं।
Also Read:
कभी बीवी, कभी अम्मी, कभी भाभी… बुर्के वाली महिला ने बताई हलाला की ‘हॉरर स्टोरी’
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को कहा ‘जहरीला सांप’, कभी सोनिया ने भी कहा था ‘मौत का सौदागर’
जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों पर निशाना साधते हुए राकेश कोच ने कहा कि ये खिलाड़ी किसी कार्यक्रम में आने के लिए पैसे लेते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बजरंग पुनिया सरकारी अधिकारी हैं और रेलवे की अनुमति के बिना वे धरने पर बैठे हैं। राकेश ने कहा कि विनेश फोगाट और साक्षी के साथ कुछ गलत नहीं हुआ।
पीटी उषा ने पहलवानों पर उठाया था सवाल
पहलवानों के धरने को लेकर भारतीय ओलंपिक संघ (IOC) ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। ओलंपिक संघ ने कहा कि पहलवान धरना देकर भारत की छवि को धूमिल कर रहे हैं। IOC ने पहलवानों को एथलीट कमीशन में आने के लिए कहा। IOC की अध्यक्ष पीटी उषा ने तो इसे अनुशासनहीनता बताया था।
इस पर पहलवान साक्षी मलिक ने पीटी उषा पर ही सवाल दाग दिया। साक्षी मलिक ने गुरुवार (27 अप्रैल 2023) को कहा, “मैं पीटी उषा का सम्मान करती हूँ। उन्होंने हमें प्रेरित किया है, लेकिन मैं मैम से पूछना चाहती हूँ कि महिला पहलवानों ने आगे आकर उत्पीड़न का मुद्दा उठाया है। क्या अब हम विरोध भी नहीं कर सकते?
Great information shared.. really enjoyed reading this post thank you author for sharing this post .. appreciated