
Rampur: फिल्म एक्ट्रेस व यूपी के रामपुर की पूर्व जयाप्रदा के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट [NBW] जारी किया है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक्ट्रेस पर आचार संहिता उल्लंघन का एक मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसका मुकदमा रामपुर एमपी/एमएलए कोर्ट में विचाराधीन है। इस मामले में जयाप्रदा पिछले कई तारीखों से हाजिर नहीं हो रही थी। जिसके बाद कोर्ट ने जयाप्रदा के खिलाफ NBW वारंट जारी किया।
NBW वारंट जारी होने के बाद कोर्ट [Rampur] ने एक्ट्रेस को पेश होने के लिए 8 नवंबर की तारीख दी थी, लेकिन 8 नवंबर को भी जयाप्रदा कोर्ट में पेश नहीं हुईं। इसके बाद कोर्ट ने 17 नवंबर की अगली तारीख दी और NBW जारी रखा। अब जयाप्रदा को कोर्ट में 17 नवंबर को पेश होने को कहा गया है।

Rampur: पूर्व सांसद ने किया था आचार संहिता का उल्लंघन
इस मामले को लेकर अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि थाना स्वार पर वर्ष 2019 में एनसीआर नंबर 59/19 धारा 127 ए चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के संबंध में मामला जयाप्रदा के खिलाफ दर्ज हुआ था। पत्रावली पिछली तिथि 313 से नियत है। पिछली तारीख पर भी जयाप्रदा हाजिर नहीं हुई थी। माननीय न्यायालय ने NBW जारी किया था और 8 नवंबर की तारीख निर्धारित थी।
लगातार अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, यहां क्लिक करें