
Shariyat Law: समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने भारत में शरिया कानून लागु करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भारत में शरिया लागू करने से रेप जैसी वारदातों पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी। एसटी हसन ने तर्क दिया है कि सऊदी अरब में शरिया लागू होने से महिलाओं के खिलाफ एक भी अपराध नहीं होते। सपा सांसद ने कहा कि पोर्न साइट्स पर बैन लगा देने से भी रेप जैसी वारदातें नहीं होंगी। हालांकि भारत में अश्लीलता फ़ैलाने वाली बहुत सारी वेबसाइट ब्लॉक्ड हैं।
मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन ने कहा कि चार लड़के खेतों में बैठकर पोर्न देखते हैं। इसके बाद कोई लड़की सामने से गुजरती है, तो उसका रेप कर देते हैं। सपा सांसद का कहना है कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जवान लड़के लड़कियां पोर्न और गंदी फिल्मों को देखते हैं, तो उनके शरीर पर एक विशेष प्रकार का हार्मोन बनता है, जो उन्हें बलात्कार के लिए मजबूर करता है। ऐसे में वे अपराधिक घटना (Shariyat Law) को अंजाम देते हैं। इसलिए देश में पोर्न साईट पर रोक लगना चाहिए।

Shariyat Law: रेप की घटनाओं पर रोक के लिए शरीयत ज़रूरी
मुरादाबाद के सांसद एसटी हसन ने कहा कि रेप की घटनाओं पर रोक के लिए शरीयत कानून (Shariyat Law) को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि शरीयत के मुताबिक सजा देने से इस तरह के अपराध को अंजाम देने वालों में खौफ का माहौल बनेगा, जिससे इस तरह की वारदातें रूकेंगी।
सपा सांसद ने मामले को लेकर सऊदी अरब का उदाहरण भी दिया। सपा सांसद ने कहा कि सऊदी अरब में रेप, चोरी, हत्या की घटनाएं क्यों नहीं होती? फिर उन्होंने जवाब दिया कि क्योंकि वहाँ इस तरह के अपराधों को अंजाम देने पर सख्त सजा का प्रावधान है। उन्होंने ये भी कहा कि हमारे देश में कानून के लचीला होने का लोग फायदा उठाते हैं और रेप का झूठा मुकदमा दर्ज कराते हैं।
एसटी हसन ने कहा कि रेप की धारा 376 का देश में काफी दुरुपयोग हो रहा है, किस तरह से लोग एक दूसरे को फँसाने के लिए अपनी बहन बेटियों से झूठे आरोप लगवाकर इस धारा का दुरुपयोग कर रहे हैं। हसन ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में इस्लाम और मुस्लिम के खिलाफ राजनीति हो रही है।
To get more updates join our whatsapp group
1 thought on “Shariyat Law: ‘भारत में लागू हो शरीयत’ सपा सांसद ST हसन बोले – पोर्न देखने से शरीर में बनता है विशेष हार्मोन”