
The Kerala Story: पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को ‘The Kerala Story‘ को बैन करने की घोषणा की। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवादों में घिरी फिल्म को कई राज्यों में कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्य सचिवालय में इस फैसले की घोषणा की। बनर्जी ने फिल्म को बैन करने की घोषणा करते हुए कहा कि “बीजेपी कश्मीर फाइल्स की तर्ज पर बंगाल में एक फिल्म की फंडिंग कर रही है।”

फिल्म से फैल रही नफरत और हिंसा: ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में नफरत और हिंसा को रोकने और शांति बरकरार रखने के उद्देश्य से द केरल स्टोरी (The Kerala Story) फिल्म को बैन कर दिया है। इससे पहले भी ममता अपने हिंदुविरोधी बयान की वजह से विवादों में आई थीं जब रामनवमी पर उन्होंने हिन्दुओं से कहा था कि वो मुस्लिम इलाकों में न जाएं अन्यथा इससे माहौल बिगड़ सकता है। शिबपुर में भड़की हिंसा के बाद ममता बनर्जी ने अपने बयान में यह भी कहा था कि रमजान में मुस्लिम कोई गलत काम नहीं करते। मुस्लिम समुदाय के लोगों से उन्होंने यह भी कहा था कि वो अल्लाह से दुआ करें कि दंगा करने वाले किसी कीमत पर न बचें।
Also Read This: The Kerala Story: इस्लामी व्हाट्सएप्प ग्रुप से जोड़ा, Video दिखाकर बोले – अल्लाह एकमात्र भगवान, अनखा से अमीरा बनी पीड़िता ने बताई अपनी कहानी
बता दें कि The Kerala Story फिल्म की कहानी ISIS में शामिल की जाने वाली लड़कियों पर घटित घटनाओं पर आधारित है जिसमें यह दिखाया गया है कि कैसे हिन्दू व अन्य धर्म की लड़कियों को बहलाकर इस्लाम धर्म क़ुबूल करवाया जाता है फिर उनका यौन शोषण कर उन्हें आतंकी बनाने के लिए IS भेज देता है।
1 thought on “The Kerala Story: पश्चिम बंगाल में बैन हुई ‘द केरला स्टोरी’, क्या सच दिखाने से डर गई ममता सरकार?”