
वाराणसी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा (BJP) ने बागियों को बाहर का रास्ता दिखा रही है। वाराणसी में निकाय चुनाव से ठीक एक दिन पहले बीजेपी से बगावत करने वाले पूर्व प्रदेश मंत्री व उप महापौर रहे संजय राय एवं कैंट मंडल कार्यसमिति के सदस्य प्रवीण राय को पार्टी से 6 वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया है। इसकी जानकारी महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने बुधवार को लेटर जारी करके दी।

निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले पार्टी के दो पदाधिकारियों का निष्कासन लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार, दो नेताओं के निष्कासन के बाद भाजपा के वोट बैंक में बड़ी सेंध लग सकती है।
वहीं बीजेपी (BJP) के एक कार्यकर्ता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बीजेपी के वोट बैंक को इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। दोनों ने नेता पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त थे, जिसके कारण पार्टी से उन्हें निष्कासित किया गया।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे के बाद से पार्टी लगातार बागी नेताओं को निष्कासित कर रही है। पार्टी विरोधी नेताओं पर बीजेपी गिद्ध की नजर साधे हुए है।