
सर्च इंजन Google ने Android और Google Chrome यूजर्स के लिए एक नया Google Passkey नाम का फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स को एक्सट्रा सिक्योरिटी मिल पाएगी. Google के इस नए फीचर के जरिए यूजर्स किसी भी website या app में log in करने के लिए password की जगह Pin या Biometric Authentication का use करके अपनी पहचान प्रमाणित कर पाएंगे. Two-factor Authentication method की तुलना में यह नया फीचर यूजर्स को एक अधिक सुरक्षित option देता है.

बता दें कि Google Passkey का उद्देश्य users के account के लिए स्ट्रांग पासवर्ड क्रिएट करना और उसे मैनेज करना है. इस नए फीचर के आने के बाद से अब यूजर्स को सिर्फ एक मास्टर पासवर्ड याद रखने की जरूरत होगी Google Passkey फीचर को users के अलग-अलग एकाउंट्स के पासवर्ड को ट्रैक रखने और वेबसाइट्स व एप्लीकेशन अकाउंट के लिए मजबूत पासवर्ड बनाकर ऑनलाइन सिक्योरिटी में सुधार करने के लिए डिजाइन किया गया है.
Google Passkey को ऐसे करें सेट
Google Passkey को सेट करने लिए अपने डिवाइस (फोन, लैपटॉप या डेक्सटॉप) पर Google chrome में जाकर g.co/passkeys सर्च करना होगा. यह पेज खुलने के बाद, वहां अपना Gmail और पासवर्ड एंटर करना होगा. लॉगिन हो जाने के बाद ऑटोमैटिक आपका Passkey जेनरेट हो जाएगा. इसके बाद pass-key बटन पर क्लिक करना होगा. ऐसा करने से आपके फोन पर एक पिन आएगा. इसके वैरिफाई होने के बाद Passkey एनेबल होने का कंफर्मेशन मैसेज आपको मिल जाता है.