उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में शुक्रवार रात गो-तस्करी रोकने की कोशिश कर रहे एक बहादुर सिपाही की दर्दनाक मौत हो गई। गो-तस्करों ने चेकिंग के दौरान पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए सिपाही दुर्गेश कुमार सिंह को अपनी पिकअप से कुचल दिया। वारदात के बाद पुलिस ने तस्करों का पीछा किया, जो आगे चलकर मुठभेड़ में बदल गया। इस कार्रवाई में एक तस्कर सलमान मारा गया, जबकि दो अन्य बदमाश घायल हालत में गिरफ्तार किए गए हैं।
घटना शनिवार की रात करीब 12 बजे चंदवक थाना क्षेत्र के खुज्झी मोड़ के पास हुई, जहां पुलिस टीम वाहनों की तलाशी ले रही थी। इसी दौरान आजमगढ़ की ओर से आ रही एक पिकअप को रोकने की कोशिश की गई। वाहन सवार गो-तस्करों ने गाड़ी की गति और तेज कर दी और सिपाही दुर्गेश सिंह को कुचलते हुए भाग निकले। यह भयावह दृश्य पास के एक होटल के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है।
साथी पुलिसकर्मी तुरंत दुर्गेश को उठाकर वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्गेश सिंह मूल रूप से चंदौली जिले के उकनी गांव के रहने वाले थे और 14 वर्षों से यूपी पुलिस में सेवारत थे। वह 2015 में विवाह के बंधन में बंधे थे और उनकी पत्नी प्रियंका प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं। वर्तमान में वह अपनी दो बेटियों – छह वर्षीय नव्या और दो वर्षीय तान्या – के साथ किराए के मकान में रहती हैं। दुर्गेश की शहादत से परिवार और गांव में मातम छा गया है।
घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और आस-पास के थानों की टीमें अलर्ट पर आ गईं। गो-तस्करों की तलाश में जिलेभर में जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई। पुलिस की टीमें पीछा करते हुए तस्करों को वाराणसी जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के ताला बेला गांव तक पहुंच गईं। वहां तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए पिकअप छोड़ दी और दो बाइक मंगाकर तीन-तीन लोगों के साथ भाग निकले।
तस्करों ने फिर से चंदवक की ओर रुख किया और जिस स्थान पर उन्होंने सिपाही को कुचला था, वहीं से होकर वापस निकले। हालांकि पुलिस ने कोइलारी बाजार के पास सतमिश्रा गांव में उन्हें घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश सलमान, निवासी मुथरापुर कोटवा (थाना जलालपुर, जौनपुर), के सीने में गोली लग गई। वहीं, नरेंद्र यादव निवासी रमना, चौबेपुर (वाराणसी) और गोलू यादव निवासी टड़िया, थाना अलीनगर (चंदौली) के पैरों में गोली लगी। तीन अन्य बाइक सवार तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।
घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। वहीं, सलमान को इलाज के लिए सीएचसी डोभी लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इससे दो दिन पहले, 15 मई की रात को भी जलालपुर थाना क्षेत्र में एक अन्य घटना सामने आई थी, जहां गो-तस्करों ने पराउगंज चौकी प्रभारी प्रतिमा सिंह को जानबूझकर पिकअप से टक्कर मार दी थी। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं और फिलहाल वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में उनका इलाज चल रहा है।
लगातार हो रही इन घटनाओं के बाद जौनपुर पुलिस ने जिले भर में विशेष चेकिंग अभियान चला रखा था। उसी क्रम में खुज्झी मोड़ पर दुर्गेश सिंह की तैनाती थी, जहां उन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर कानून की रक्षा की।