सोनभद्र जनपद के रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र स्थित बैजनाथ जंगल गुरुवार को उस समय सनसनी से भर गया जब एक प्रेमी युगल का शव बरगद के पेड़ से फांसी के फंदे पर झूलता मिला। चरवाहों की नजर दोपहर बाद इस दर्दनाक दृश्य पर पड़ी, जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी।
मामले की जानकारी मिलते ही रामपुर बरकोनिया थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी कमल नयन दुबे अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू की। क्षेत्रीय पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा और सीओ सदर रणधीर मिश्र ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।
शुरुआती जांच में मृत युवक की पहचान दशरथ गोंड (उम्र 17 वर्ष), पुत्र देव नारायण गोंड के रूप में हुई, जबकि युवती की पहचान चिंता गोंड़ (उम्र 15 वर्ष), पुत्री रामचंद्र गोंड के रूप में की गई। दोनों ही मुरैला गांव के निवासी थे और आपस में प्रेम संबंध में थे। बताया गया कि दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन संभवतः पारिवारिक या सामाजिक दबाव के कारण यह कदम उठाया।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि मौके की स्थिति को देखते हुए पुलिस इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है।
एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि पेड़ से लटकते शवों की स्थिति से यही संकेत मिलता है कि दोनों ने आत्महत्या की है, लेकिन पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। घटनास्थल की बारीकी से छानबीन की जा रही है और युवाओं की कॉल डिटेल सहित अन्य पहलुओं की भी जांच की जाएगी।
गांव में इस दुखद घटना को लेकर शोक की लहर फैल गई है। दोनों ही परिवारों में मातम पसरा हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार, दशरथ और चिंता एक-दूसरे के प्रति बेहद समर्पित थे और अक्सर साथ देखे जाते थे।