थाने भिजवाकर इतना पिटवाऊँगी कि ... फरियाद लेकर आए फरियादी को एसडीएम ने दी धमकी, पत्रकारों ने की कमिश्नर और डीएम से शिकायत, मिला यह आश्वासन

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/2013299497_WhatsApp_Image_2025-05-06_at_7.32.40_PM_(2).jpeg

वाराणसी। एक ओर जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता के समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दे रहे हैं। वहीं उनके शासन में कुछ अधिकारी बेलगाम हो गए हैं। वह जन समस्याओं के समाधान को तो दूर, उल्टा फरियादियों को ही धमका रहे हैं। ताजा मामला वाराणसी का है।

 


वाराणसी के पिंडरा तहसील की एसडीएम प्रतिभा मिश्रा विवादों के घेरे में आ गई हैं। बीते शुक्रवार को एक फरियादी के साथ उनके कथित दुर्व्यवहार और पत्रकारों के सामने धमकी भरे अंदाज में की गई टिप्पणियों को लेकर अब यह मामला न केवल जिले बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चित हो गया है। इस मामले में पत्रकार प्रेस क्लब के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंडलायुक्त एस. राजलिंगम और डीएम सत्येन्द्र कुमार से मुलाकात कर शिकायत पत्र सौंपा। जिसे संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।

 


दरअसल, सिंधोरा थाना क्षेत्र के खड़खड़ी गांव निवासी किशन पांडे नामक व्यक्ति अपनी शिकायत लेकर पिंडरा तहसील पहुंचे थे। उन्होंने एसडीएम से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई कि हल्का लेखपाल नीरज सिंह और सिंधोरा थाने के दो पुलिसकर्मियों मिथिलेश प्रजापति व रौनक श्रीवास्तव ने उनके विरोधी पक्ष के प्रभाव में आकर उनकी निजी भूमि को बंजर घोषित कर झूठी रिपोर्ट तैयार कराई और फिर पुलिस से पिटवाकर निर्माण कार्य रुकवा दिया गया।


पत्रकारों के सामने भड़कीं एसडीएम


शिकायत सुनने के बजाय एसडीएम प्रतिभा मिश्रा फरियादी पर ही बिफर पड़ीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उन्होंने न सिर्फ फरियादी को थाने भिजवाकर पिटवाने की धमकी दी, बल्कि पत्रकारों की मौजूदगी में भी उन्हें नमक-मिर्च लगाकर खबर छापने जैसे शब्दों से हड़काया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है।

 


जांच के आदेश, पत्रकारों का प्रदर्शन


इस घटना के बाद पत्रकार समुदाय ने कड़ा विरोध जताया। पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक के नेतृत्व में सैकड़ों पत्रकारों ने मंडलायुक्त एस. राजलिंगम और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में एसडीएम प्रतिभा मिश्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।


जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने पत्रकारों को भरोसा दिलाया कि मामले की जांच अपर जिलाधिकारी (एडीएम सप्लाई) को सौंपी गई है और जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं मंडलायुक्त ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

 


एक्स हैंडल से मुख्यमंत्री तक पहुंचा मामला


घटना को लेकर पत्रकारों ने ट्विटर (अब एक्स) पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रमुख सचिव को टैग करते हुए मामले को उठाया है। 


सैकड़ों पत्रकार हुए शामिल


जिलाधिकारी और मंडलायुक्त से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में पत्रकार प्रेस क्लब के तमाम पदाधिकारी और वरिष्ठ पत्रकार शामिल थे। इनमें प्रदेश संयोजक मनीष दीक्षित, प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू सिंह, संगठन मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्वांचल अध्यक्ष प्रवीण चैबे, मंडल अध्यक्ष आफताब आलम, जिलाध्यक्ष पवन पांडे, महासचिव डीपी तिवारी समेत सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें

Latest News