वाराणसी। साउथ सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी अपनी सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ की सफलता के बाद अब बनारस का रुख करने वाले हैं। फिल्म को दर्शकों से मिली अपार सराहना और सफलता के बाद ऋषभ अपनी टीम के साथ बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेकने पहुंचेंगे। वे यहां न सिर्फ बाबा का आशीर्वाद लेंगे, बल्कि मां गंगा के तट पर बैठकर विधि-विधान से आरती भी करेंगे।

जानकारी के मुताबिक, ऋषभ शेट्टी की यह यात्रा पूरी तरह धार्मिक और आध्यात्मिक होगी। फिल्म की सफलता को वह भगवान की कृपा मानते हैं और इसी कृतज्ञता के भाव में उन्होंने वाराणसी यात्रा का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि अभिनेता का यह कार्यक्रम बेहद सादगीपूर्ण रहेगा, जिसमें वह अपनी टीम के साथ गंगा आरती में शामिल होंगे और स्थानीय पुजारियों के साथ पारंपरिक पूजा-अर्चना करेंगे।

ऋषभ शेट्टी ने ‘कांतारा चैप्टर 1’ में अपने निर्देशन और अभिनय से दर्शकों के दिलों में विशेष स्थान बनाया है। लोककथाओं और संस्कृति से जुड़ी इस फिल्म ने न सिर्फ साउथ में बल्कि पूरे देश में लोगों को प्रभावित किया। अब काशी यात्रा से पहले उन्होंने कहा कि “भारत की आत्मा उसकी संस्कृति में बसती है, और काशी इस संस्कृति का सबसे जीवंत प्रतीक है।”
