शादी में पनीर नहीं मिला तो मनबढ़ युवक ने बारातियों पर चढ़ाई मिनी बस, दूल्हे के पिता समेत आधा दर्जन गंभीर रूप से घायल, वाराणसी से मुगलसराय आई थी बारात

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/515948722_wedding-ceremony-mini-bus-attack-groom-father-injured.jpg

चंदौली। वाराणसी के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव से शनिवार को निकली एक बारात चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत हमीदपुर गांव पहुंची थी। खुशियों से भरे इस शादी समारोह का माहौल उस वक्त मातम में बदल गया जब गांव के ही एक युवक ने अचानक मिनी बस मंडप में घुसा दी। इस दर्दनाक घटना में दूल्हे के पिता विनोद यादव और दुल्हन के चाचा समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।

 


जानकारी के मुताबिक, हमीदपुर निवासी राजनाथ यादव की पुत्री की शादी धूमधाम से आयोजित की जा रही थी। समारोह के बीच गांव का युवक धर्मेंद्र यादव खाना खाने पहुंचा और पनीर की मांग को लेकर बार-बार विवाद करने लगा। कई बार समझाने के बावजूद जब उसकी अभद्रता बढ़ गई तो दुल्हन के पिता ने उसे डांट दिया। इससे आहत होकर धर्मेंद्र ने मौके पर ही बदला लेने की ठान ली।


गुस्से में बेकाबू युवक धर्मेंद्र गांव से मिनी बस लेकर लौटा और मंडप में तेज रफ्तार से घुस आया। बेकाबू वाहन ने मंडप में बैठे और खाना खा रहे लोगों को कुचल दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हादसे में बुल्लू यादव, रवि यादव, दूधनाथ और बाबूलाल पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कई अन्य लोग भी चोटिल हुए। हादसे के बाद शादी समारोह बीच में ही रुक गया और पूरा माहौल चीख-पुकार से भर गया।

 


स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया। वहीं, रातभर विवाह की रस्में स्थगित रहीं। रविवार सुबह पुलिस और गांव के संभ्रांत लोगों की मध्यस्थता के बाद शादी की बची हुई रस्में पूरी कराई गईं।


मौके पर पहुंचे मुगलसराय कोतवाली थाना प्रभारी गगन राज सिंह ने बताया कि आरोपी युवक घटना के बाद से फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

 


इस घटना ने पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, राजनाथ यादव की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने धर्मेंद्र यादव के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

 

इसे भी पढ़ें

Latest News