UP Weather: यूपी में मौसम ने लिया यू-टर्न, पूर्वांचल में आंधी के साथ बूंदाबांदी, अयोध्या से लखनऊ तक तूफ़ान, 50-60 की स्पीड से बह रही हवा

वाराणसी/अयोध्या/लखनऊ। यूपी में मौसम ने अचानक से करवट ली है। पूर्वोत्तर से लेकर पश्चिम तक प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को आंधी तूफ़ान के साथ तेज बारिश का सामना करना पड़ा। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

 


यूपी में पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। गुरुवार सुबह से कई जिलों में शुरू हुई छिटपुट बारिश से तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के मुताबिक, फ़िलहाल तीन दिनों तक पूरे प्रदेश में मौसम खुशनुमा बना रहेगा।

वाराणसी में तापमान में गिरावट होने से लोग सड़क पर निकल आए। वहीं घाटों पर भी भीड़ नजर आने लगी। काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु मौसम में नमी पाकर गदगद हुए। सभी ने मंदिर प्रांगण में हर हर महादेव का उद्घोष किया।

 

अयोध्या में खुशनुमा मौसम में रामलला के दर्शन कर श्रद्धालु निहाल हुए। मुख्य मंदिर समेत सीता रसोई, कनक भवन, हनुमानगढ़ी आदि जगहों पर लोग बारिश से बचते हुए नजर आए। लखनऊ में सुबह से ही तेज आंधी तूफ़ान के साथ बारिश हुई, जिससे गर्मी से निजात मिली। लखनऊ, कानपुर समेत यूपी के 19 जिलों में ओले भी गिरे। राजधानी में 50 से 60 की स्पीड से तेज हवाएं चल रही हैं।

 


इसके अलावा यूपी के अन्य जिलों में चंदौली, मिर्जापुर, जौनपुर, भदोही में बिजली की गड़गड़ाहट भी सुनाई दी। हालांकि तापमान में गिरावट होने से लोगों ने राहत महसूस की। वाराणसी में धूल भरी आंधी चल रही है। सीएम योगी ने आंधी-बारिश के बीच अफसरों से अलर्ट रहने को कहा है। 

 


मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन-चार दिनों तक प्रदेश में खुशनुमा मौसम बना रहेगा। जहां बारिश होगी, वहां तापमान में गिरावट आएगी। हालांकि गर्मी से बहुत राहत मिलने की संभावना कम है।

 


बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक डॉ. मनोज श्रीवास्तव के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम ने यू-टर्न लिया है। पश्चिम से आ रही हवाओं में काफी मात्रा में नमी है। इसके चलते बारिश हो रही है। अगले तीन-चार दिनों तक गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है।

 

इसे भी पढ़ें

Latest News