QR कोड से होगी आपकी पहचान, UIDAI ने लॉन्च किया नया आधार ऐप, जानिए कैसे करेगा काम

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/2015387410_new_aadhar_app.jpg

आधार कार्ड के डिजिटल इस्तेमाल को और अधिक सरल और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल की गई है। UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) की ओर से एक नया आधार ऐप लॉन्च किया गया है, जिससे आम नागरिक अब चंद सेकंड में अपनी पहचान सत्यापित कर पाएंगे। यह प्रोसेस UPI पेमेंट की तरह तेज और आसान होगा।

 


क्या है इस नए आधार ऐप की खासियत?


UIDAI द्वारा बनाए गए इस ऐप को लेकर दावा किया गया है कि यह पहचान सत्यापन को क्यूआर कोड स्कैनिंग के जरिये संभव बनाएगा। यानी अब किसी भी व्यक्ति को आधार कार्ड की फिजिकल कॉपी साथ रखने की जरूरत नहीं होगी। किसी भी जगह जैसे – बैंक, अस्पताल, परीक्षा केंद्र या होटल में, सिर्फ मोबाइल ऐप खोलकर QR कोड स्कैन करना होगा और आपकी पहचान तुरंत वेरीफाई हो जाएगी।


हालांकि ऐप का आधिकारिक नाम अभी सामने नहीं आया है, लेकिन तकनीकी हलकों में इसे m-Aadhaar ऐप का अपडेटेड वर्जन बताया जा रहा है। UIDAI की देखरेख में तैयार इस ऐप को भारत के डिजिटल भविष्य की दिशा में एक गेमचेंजर तकनीक माना जा रहा है।

 


कैसे काम करेगा यह नया आधार ऐप?


इस ऐप का उपयोग बेहद सरल है –


1.    आपके पास केवल एक स्मार्टफोन होना चाहिए।
2.    जब भी कहीं पहचान की जरूरत हो, जैसे परीक्षा केंद्र, होटल या बैंक –
3.    वहां पर उपलब्ध QR कोड को अपने ऐप से स्कैन करें।
4.    जैसे ही स्कैनिंग पूरी होगी, आपकी पहचान ऑटोमेटिक वेरीफाई हो जाएगी।


इससे न केवल फिजिकल आधार कार्ड रखने की जरूरत खत्म होगी, बल्कि निजता और सुरक्षा का स्तर भी बढ़ेगा।

 


नया आधार ऐप देगा ये 6 बड़े फायदे:


1.    फोटो कॉपी की जरूरत नहीं पड़ेगी – होटल, बैंक या दुकान पर पहचान के लिए अब आपको आधार की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी।

2.    निजी डेटा रहेगा सुरक्षित – क्यूआर कोड स्कैन से सत्यापन होने के कारण आपकी जानकारी कहीं और लीक नहीं होगी।

3.    फिंगरप्रिंट या आइरिस स्कैन की जरूरत नहीं – पहचान के लिए अब बॉयोमेट्रिक देने की बाध्यता खत्म हो जाएगी।

4.    फर्जीवाड़ा होगा असंभव – अब कोई भी आपके आधार की कॉपी का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।

5.    डिजिटल भरोसा बढ़ेगा – आधार से जुड़ी किसी भी सेवा के लिए डर नहीं रहेगा कि डेटा का दुरुपयोग हो सकता है।

6.    ज्यादा लोग जुड़ सकेंगे डिजिटल सुविधा से – ऐप आधारित वेरिफिकेशन से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे, जिससे डिजिटल इंडिया अभियान को नई रफ्तार मिलेगी।


क्यों कहा जा रहा है गेमचेंजर?


भारत में आधार कार्ड का उपयोग हर जगह तेजी से बढ़ा है – बैंकिंग, सरकारी योजनाएं, पहचान पत्र, शिक्षा, स्वास्थ्य, और किराये की व्यवस्था जैसे क्षेत्रों में इसकी अहम भूमिका है। ऐसे में एक ऐसा ऐप जो मात्र QR स्कैन से पहचान की पुष्टि कर दे, देश में डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करने वाला साबित हो सकता है।

इसे भी पढ़ें

Latest News